अजमेर। बाॅलीवुड के मशहुर फिल्म निर्माता और निर्देशक संजयलीला भंसाली सोमवार को अपनी धार्मिक यात्रा पर पुष्कर पंहुचे। उन्होने पुष्कर सरोवर की पूजा अर्चना कर जगतपिता ब्रह्मा का आर्शीवाद प्राप्त किया। पत्रकारो से हुई अपनी सीमित बातचीत में उन्होने कहा की वे जब भी किसी बडी फिल्म का निर्माण करते है तब भगवान के यहां हाजरी देने जरूर आते है। उन्होने अपनी आने वाली फिल्म रामलीला की कामयाबी की दुआ मांगी। पत्रकारो के सवालेा के जवाब मे उन्होने कहा की इस फिल्म में ऐसा कुछ भी नही है जिससे इसको विवादित कहा जाए। फिल्म में सभी वर्गो, धर्मो और समाज की भावनाओं का पूरी तरह ध्यान रखा गया है। भंसाली को पंडित संजय पाराशर ने पूजा अर्चना करवाई।