कैरिज कारखाना माता मंदिर में दिन दहाड़े चोरी

chori01अजमेर। जौंसगंज स्थित कैरिज कारखाना माता मंदिर में रविवार दिन दहाडे चोरी हो गई। चोर मंदिर से चांदी के छत्र चुरा कर ले गए। खास बात यह रही की चोर मंदिर पर चोरी के बाद दोबारा ताला लगा कर चले गए। गौरतलब है कि मंदिर के पूजारी राजेन्द्र शर्मा अस्पताल में भर्ती थे जिन्हे फोन पर चोरी की इŸाला मिली है इसलिए मंदिर की सेवा का काम आसपास के निवासी करते है। रविवार सुबह जब अजय रावत मंदिर की सेवा पूजा करने के लिए आया तो एक छत्र मंदिर के बाहर पडा था। जब मंदिर का ताला खोला गया तो बाकी के छत्र भी गायब थे। घटना की सूचना मिलने पर पंहुची रामगंज थाना पुलिस ने मौका मुआयना कर चोरो की तलाश शुरू कर दी। ।

error: Content is protected !!