
अजमेर। अजमेर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र की भारतीय जनता पार्टी की
प्रत्याशी श्रीमति अनिता भदेल ने मंगलवार को सधन जन संपर्क किया क्षेत्र
वासियों का श्रीमति भदेल को भारी समर्थन मिला। इस दौरान विभिन्न वार्डो
में कार्यकर्ताओं की विभिन्न बैठकें आयोजित की गई।
भाजपा के नगरा स्थित मुख्य कार्यालय में संभाग प्रभारी पवन राणा की
अध्यक्षता में वरिष्ठ नेताओं की एक बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में
कार्यकर्ताओं को चुनाव में कार्य करने हेतु आवश्यक निर्देश दिए गए एवं
आगामी रूपरेखा तैयार की गई। इस अवसर पर पूर्व सांसद रासासिंह रावत,
पूर्व विधायक हरीश झामनानी, पूर्व सभापति सुरेन्द्र सिंह शेखावत,पूर्व उप
सभापति सोमरत्न आर्य अजीत सिंह राठौड़,सहित वरिष्ठ नेता अरविन्द यादव,
कमल प्रकाश किसनानी, नरपत सिंह एवं जयंती तिवारी ने कार्यकर्ताओं को
विशेष मार्ग दर्शन दिए। बैठक में मौजूद सैकडों कार्यकर्ताओं ने भाजपा
उम्मीदवार को भारी बहुमत से जिताने का संकल्प लिया।
वार्ड 14 में सघन जन संपर्क:-
वार्ड 14 में भाजपा प्रत्याशी अनिता भदेल ने युवा नेता दिलावर के साथ
सामुदायिक भवन गढी मालियान में एक बैठक आयोजित की जिसको संबोधित करते हुए
श्रीमति भदेल ने कार्यकर्ताओं से एक जुट होकर चुनाव में कार्य करने का
आव्हान किया। इसके पश्चात् श्रीमति भदेल ने क्षेत्र में जन संपर्क किया
जहां क्षेत्रवासियों ने ढोल ढमाको से श्रीमति भदेल का स्वागत किया जगह
जगह श्रीमति भदेल का फूल मालाओं से स्वागत किया गया राजस्थान की कांग्रेस
सरकार की मंहगाई एवं भ्रष्टाचार से दुखी क्षेत्रवासियों ने भाजपा को हर
संभव विजय दिलाने का आश्वासन दिया। इस दौरान पंकज गढवाल, वीरेन्द्र
गढवाल, सुरेश गढवाल, मूलचंद भाटी व अमर चंद भाटी सहित सैकडो लोग मौजूद
थे।
वार्ड 46 के क्षेत्रवासियों द्वारा भदेल का भव्य स्वागत:-
वार्ड 46 के जनसंपर्क के दौरान क्षेत्रवासियों ने श्रीमति भदेल का जोरदार
स्वागत किया इस अवसर पर जगह जगह फूलों की बरसात की गई एवं माल्यार्पण कर
स्वागत किया गया। श्रीमति भदेल के साथ क्षेत्र के भाजपा कार्यकर्ता
विक्रम सिंह रावत के साथ जितेन्द्र गुर्जर, किशोर, हरी शंकर एवं दिलीप
मौजूद थे।
राजस्थान से कांग्रेस का सफाया करने का संकल्प:-
अजमेर दक्षिण की भाजपा प्रत्याशी श्रीमति अनिता भदेल ने भाजपा युवा
कार्यकर्ताओं की एक बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि राजस्थान की
कांग्रेस सरकार ने मंहगाई एवं भ्रष्टाचार से राजस्थान के विकास को
अवरूद्ध कर दिया इसके कारण राजस्थान की जनता अब कांग्रेस का सफाया करके
हिसाब चुकता करना चाहती है इसके कारण युवा शक्तियों को तन मन से भाजपा
प्रत्याशियों को जिताने का संकल्प लेना चाहिए इस अवसर पर बोलते हुए पूजा
राजौरिया ने युवा शक्ति को आव्हान किया कि एक जुट होकर भाजपा प्रत्याशी
को भारी बहुमत से जिताने के लिए पूरी शक्ति लगा दें। इस अवसर पर युवा
कार्यकर्ता हेमंत फौजी, अजीत चैधरी, सुखदेव गुर्जर, जितेन्द्र सिंह, डा.
अरविन्द शर्मा ने भी अपने विचार रखे।