भाजपा-कांग्रेस प्रत्याशियों का ग्रामीण क्षेत्रों का सघन दौरा

ksg 3मदनगंज-किशनगढ। विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस व भाजपा प्रत्याशी ग्रामिण क्षेत्रों का सघन कर जनता से मत व समर्थन देने की अपील कर रहे है। भाजपा प्रत्याशी भागीरथ चौधरी सोमवार को अपने ग्रामिण क्षेत्रों के नेताओं के साथ ग्रामिण क्षेत्रों का दौरा कर भाजपा को विजयी बनाने की अपील करते हुए जन विरोधी कांग्रेस को उखाड़ फेकने को कहा।
चौधरी आज अंराई मंडल के बहरेड़ा बालाजी से जनसम्पर्क अभियान की शुरूआत कर अदेड़ा, भगवन्तपुरा सहित 16 गांवों का दौरा किया। इस दौरान चौधरी ने ग्रामिणों को सम्बोधित करते हुए भ्रष्टाचार एवं महंगाई के खिलाफ मतदान करने की बात कहीं।
रिंगरोट, कोटड़ी व बरना की ढ़ाणी के बैरवा समाज के कोई चार सौ लोग कांग्रेस छोड़ भाजपा में शामिल हुए। जनसम्पर्क के दौरान ग्रामिणों व गुर्जर समाज ने भागीरथ चौधरी को फ्रूट से तोलकर उनका स्वागत किया तथा भ्रष्टाचारी सरकार को उखाड़ फेकने का संकल्प लेकर किशनगढ़ विधानसभा से चौधरी को भारी बहुमत से जिताने का आश्वासन दिया। अभियान में भाजपा नेता मांगीलाल अग्रवाल, महेन्द्र पाटनी, अंराई मंडल अध्यक्ष निर्मल भंडिया, एड़वोकेट भागीरथ चौधरी, युवा मोर्चा के जितेन्द्रसिंह मुण्डोलाव, गजमल चौधरी, उप प्रधान श्योराम, सुमेरसिंह, नारायण गुर्जर, रामदयाल गुर्जर व दातार सिंह सहित कार्यकर्ता साथ थे।
कांग्रेस प्रत्याशी नाथुराम सिनोदिया सोमवार को प्रात: साढ़े सात बजे मण्डावरिया ग्राम से जनसम्पर्क अभियान की शुरूआत कर तोलामाल, चूंदड़ी, चूरली, पाटन और बुहारू पहुंचे जहां उन्हे गुड़ से तोला गया। इसके बाद सिनोदिया तिलोनिया, रामपुरा, काकनियावास, नलू, मुण्डोति, खेड़ा कर्मशेतान, खातौलाई, गणेशपुरा, बांदरसिंदरी, नोहरिया से बडग़ांव पहुंचने पर ग्रामिणों ने माला पहनाकर स्वागत किया। सिनोदिया के साथ प्रधान नन्दाराम थाकण, उप प्रधान श्रवण गुर्जर, लोकसभा अध्यक्ष एड़वोकेट राकेश शर्मा, यूथ अध्यक्ष कृष्णअवतार शर्मा, छगन चौधरी, शिवराज पाटिल आदि थे।
ब्लॉक व नगर कांग्रेस ने कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में आज वार्ड एक व दो की लुहार कालोनी, रामनेर रोड़, ढ़ाणी रोड़, रामदेव कालोनी व बजरंग कालोनी में डोर-टू-डोर जनसम्पर्क कर कांग्रेस उम्मीदवार सिनोदिया को विजय बनाने का निवेदन किया। इस जनसम्पर्क कार्यक्रम में ब्लॉक अध्यक्ष शक्की मोहम्मद, जिला प्रवक्ता राकेश शर्मा, जिला सचिव रामदेव गुर्जर, नगर अध्यक्ष मोहित खण्डेलवाल, पूर्व सभापति विपिन्द्रसिंह, पूर्व उपसभापति प्रदीप चौधरी सहित क्षेत्रवासी शामिल थे।

महिला मोर्चा की बैठक
मदनगंज-किशनगढ। भाजपा महिला मोर्चा की सोमवार को आहूत बैठक मोर्चा अध्यक्षा मंजूराव की सदारत में हुई। बैठक में नगर परिषद क्षेत्र के सभी वाडऱ्ो के कार्यक्रम तय किए गये। महिला मोर्चा की सदस्याऐं घर-घर जाकर मतदाताओं को भाजपा के पक्ष में मतदान करने एवं महंगाई वाली भ्रष्टाचार की सरकार के मतदान करने तथा नुक्कड़ बैठकों का आयोजन कर मतदाताओं को जागरूक करेगी। बैठक में सभापति गुणमाला पाटनी, मंडल अध्यक्ष नेमीचंद जोशी, जिला महामंत्री मंजू शर्मा, संगीता काकाणी, उर्मिला व्यास, सुरेखा टाक, प्रिति टाक, सूर्यकांता बंसल, मृदुला व्यास, निधि पहाडिय़ा एवं कार्यक्रम प्रभारी कैलाश रोकडिय़ा व मीडिय़ा प्रकोष्ठ के ज्ञानेन्द्र सैनी तथा आईटी प्रकोष्ठ के सुनील दरड़ा मौजूद थे।

दो उम्मीदवारों ने दाखिल कराया नामाकंन
ksg 2ksg 1मदनगंज-किशनगढ। विधानसभा चुनाव के लिए सोमवार को दो उम्मीदवारों ने नामाकंन पत्र दाखिल कराया। दोनों उम्मीदवार जुलुस के रूप में निर्वाचन कार्यालय पहुंच कर रजिस्टीकरण अधिकारी प्रभातीलाल जाट को प्रहलादसिंह व हुकमसिंह ने अपने नामांकन प्रस्तुत किए। वहीं राजपा के गोपाल माहेश्वरी प्रपत्रों की खानापूर्ति पूरी करने के बाद जब निर्वाचन अधिकारी के समक्ष अपना नामांकन प्रस्तुत किया तो अधिकारी ने समय पूरा हो जाने की बात बतलाकर माहेश्वरी को लोटा दिया। अब तक पांच लोगों ने नामांकन दाखिल करा चुके है। शनिवार को भाजपा के भागीरथ चौधरी, कांग्रेस के नाथुराम सिनोदिया व बसपा से हिम्मतसिंह ने नामांकन किया है।
प्रहलादसिंह ने लक्ष्मीनारायण मंदिर से तथा हुकमसिंह ने ड़ाक बंगले से अपने समर्थकों के साथ ढ़ोल-ढ़माकों व वाहनों के काफिले के साथ रवाना होकर निर्वाचन कार्यालय पहुंचें। प्रहलाद सिंह का जगह-जगह मालाऐं पहनाकर समर्थकों ने स्वागत किया।
कांग्रेसनेत्री जुलुस में समर्थन मांगते नजर आई
प्रहलादसिंह के जुलुस में प्रचार वाहन में ब्लॉक कांग्रेस की पदाधिकारी एवं पूर्व पार्षद मीनू कंवर लोगों से हाथ जोड़कर मत एवं समर्थन मांगती नजर आ रही थी। कांग्रेस नैत्री मीनू को इस तरह पालड़ी के साथ देख कांग्रेसजन भी आश्चर्य चकित रह गये।
-राजकुमार शर्मा

error: Content is protected !!