संस्कृति एक्सप्रेस ने बच्चों का किया भरपूर मनोरंजन

बाल दिवस की पूर्व संध्या पर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम संपन्न
DSC09358DSC09512अजमेर – चाचा नेहरू के जन्मदिवस की पूर्व संध्या पर संस्कृति द्स्कू ल में षिक्षकों द्वारा बच्चों के लिए मनोरंजक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया । कार्यक्रम का शुभारम्भ प्राचार्य ले कर्नल ए के त्यागी (रिटा) एवं स्कूल हेड ब्वॉय उत्कर्स गोयल व हेड गर्ल स्नेहल माथुर ने जवाहर लाल नेहरू के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर किया । तत्पष्चात् बाल दिवस का महत्व बताया गया । उपस्थित सभी विद्यार्थी उस समय आनंदातिरेक से झूम गए जब सभी अध्यापक/अध्यापिकाएँ संस्कृति एक्सप्रेस के डिब्बों के रूप में
मंच पर आए । एक्सप्रेस का शुभारम्भ प्राचार्य महोदय ने नारियल फोड़कर एवं हरी झंडी दिखाकर किया । इसके बाद प्रारम्भ हुई भारतयात्रा जिसमें कष्मीर से कन्याकुमारी को जोड़ने की भावना के उद्देष्य से पंजाब का भांगड़ा, दक्षिण भारत का शास्त्रीय नृत्य, कष्मीर का बूमरो, लखनऊ नजाकत की बानगी कव्वाली पर्दा है पर्दा है, गुजरात का गरबा व राजस्थानी चरी नृत्य, बंगाल के रविन्द्रनाथ टैगोर की कालजयी रचना एकला चलो एकला चलो की प्रस्तुति दी गई । अन्त में गै्रन्ड फिनाले में खो न जाए ये तारे जमीं पर प्रस्तुत किया गया । विद्यालय के हैड ब्वॉय उत्कर्स गोयल ने धन्यवाद ज्ञापित किया ।
ले कर्नल ए के त्यागी (रिटा)
प्राचार्य

error: Content is protected !!