अनिता भदेल का जनसम्पर्क के दौरान जोरदार स्वागत

अनिता भदेल
अनिता भदेल

अजमेर। अजमेर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र की भारतीय जनता पार्टी प्रत्याशी श्रीमति अनिता भदेल ने बुधवार को सधन जन संपर्क किया क्षेत्र वासियों का श्रीमति भदेल को भारी समर्थन मिला। इस दौरान विभिन्न वार्डो में कार्यकर्ताओं की बैठकें आयोजित की गई।
श्रीमति अनिता भदेल ने वार्ड नम्बर 13, 14 व 38 में नारीशाला पम्प हाउस से आकाश विहार काॅलोनी, राजीव नगर, कपिल नगर, शक्ति नगर, नारीशाला इत्यादि क्षेत्रों में श्री कैलाश कच्छावा, बी.पी.सारस्वत, सुरेन्द्र सिंह शेखावत, देवेन्द्र सिंह शेखावत, रन्जन शर्मा, सोहन शर्मा, श्रीमति जयन्ति तिवारी, कृष्णा सोनी, पार्षद हेमलता शर्मा, महेन्द्र राव, रिंकु, संजय जूनी, रवि टडन इत्यादि के साथ संघन जनसम्पर्क किया इस दौरान क्षेत्रवासियों ने ढोल-ढमाकों के साथ भाजपा प्रत्याशी का जोरदार स्वागत किया। क्षेत्रवासियों ने श्रीमति भदेल को महिलाओं द्वारा शाॅल व मालाओं के साथ भव्य स्वागत किया। महगाई और भ्रष्टाचार से पीडि़त क्षेत्रवासियों ने भाजपा प्रत्याशी को भारी बहुमत से जीतनें का विश्वास दिलाया। इस दौरान वार्ड कार्यकत्र्ताओं की बैठक में चुनाव हेतु दिशा निदेश दियें गयें। इसी प्रकार वार्ड न. 42 में लीलाशाह काॅलोनी, धोलाभाटा में भाजपा प्रत्याशी श्रीमति अनिता भदेल ने पार्षद दिनेश चैहान, देवेन्द्र सिंह शेखावत, रन्जन शर्मा हेमन्त फौजी, नरेश, अजीत चैधरी, सुखदेव गुर्जर, अनुप जागिड़, दीपक गौस्वामी, मनीष टडंन, रणजीत चैधरी, दिनेश चैहान आदि युवा कार्यकत्र्ताओं के साथ सघन जनसम्पर्क किया। इस अवसर पर क्षेत्रवासियों
एवं व्यापारियों ने भदेल को फूल मालाओं से लाद दिया। क्षेत्र के बुजुर्ग एवं महिलाओं ने श्रीमति भदेल को शाॅल उडाकर एवं फूल बरसाकर जोरदार स्वागत किया। क्षेत्रवासियों का श्रीमति भदेल के प्रति स्नेह देखतें ही बन रहा था। श्रीमति भदेल भी क्षेत्रवासियों के अपार स्नेह से अभिभूत हुई और उन्होंने विश्वास दिलाया कि राजस्थान में भाजपा सरकार बनने पर भ्रष्टाचार व महगाई से मुक्त कर राजस्थान को पुनः विकास के मार्ग पर लाया जायेगा।

error: Content is protected !!