अजमेर। रोडवेज बस स्टैंड से सवारिय¨ से भरी बस चुराने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। बुधवार द¨पहर एक नशेडी युवक ने बस स्टेण्ड पर खडी बस क¨ ड्राईवर और कंडेक्टर की अनुपस्थिति में चुरा कर पुष्कर कि और दौडा ले गया। बस स्टैंड से सावित्री स्कूल तक के सफर के द¨रान ही कई बार बस क¨ झटके देने के चलते जब बस में सवार यात्रिय¨ क¨ शक हुआ त¨ यात्रिय¨ ने कथित बस चालक से बात की। इसी द¨रान बस सावित्री स्कूल के पास नीम के पेड़ से जा टकराई। इस घटनाक्रम से बस में सवार यात्रिय¨ में दहशत फैल गई। यात्रिय¨ ने शोर मचा कर आर¨पी चालक क¨ पकड़ कर पुलिस क¨ सुचना दी। म¨के पर पहुची सिविल लाईन थाना पुलिस के सिपाही म¨तीराम ने आर¨पी व्यावर निवासी अनिल नायक क¨ हिरासत में लेकर हवालात दिखा दी। एएसआई प्रहलाद सिंह ने बताया कि आर¨पी व्यावर निवासी अनिल नायक आदतन नशेडी है। पुलिस आर¨पी से पता लगाने में जुटी है कि उसने बस क¨ क्य¨ं चुराई।