जूनियॉ कस्बे मे सैराब हुआ ताजिया

juniya 15जूनियॉ / कस्बे मे षुक्रवार को दिन मे दरगाह सरीफ से सुबह 10 बजे राम बाजार ,अंसारी मोहल्ला,गुन्दी चौक,पटवार मण्डल होते हुए सांम को कुएं करबला पहंूचा जहा ताजिए सैराब किया गया इस दोरान मुस्लमान भाइयो ने जगह जगह चौराहों पर तर्बरूख,काफीव, हाईदोस व षरबत तक्सीम किया गया।

आनन्दपुरा वासी दबायेगे नोटा बटन, नही देगे वोट
जूनियां !निकटवर्ती ग्राम आनन्दपुरा मे पेयजल के लिए लोग तरस रहे है!जिससे खफा होकर एक दिसम्बर को होने वाले मतदान के दिन सभी ग्रामवासी किसी को वोट नही का नोटा बटन दबाकर किसी भी प्रत्याषी को वोट नही देगे!मतगॉव-गॉव मे पेयजल पहुचाने की बात करने वाले विधायक,सरपंच सभी को ग्राम सभा, समस्या समाधान षिविर मे एसी कोई जगह नहीं जहां पर जाकर आनन्दपुरा वासियो ने पेयजल पानी की मंाग न रखी हो परन्तु सभी नेताओं ने एक ही वाक्य पढ रखा है बस आप के पेयजल लाइन पास हो गई है जल्दी कार्य चालु होने वाला है ऐसा कहते 5 साल बीत गए है परन्त ुआज भी आनन्दपुरा वासी 3 किलोमिटर दुर झागरियॉ तालाब महाराज के नल से पानी लाकर अपनी प्यास बुझा रहे हे आनन्दपुरा वासियों को 5 साल मे पेयजल नहीं देने वालो से भविस्य मे क्या आषा की जा सकती है इस परेषानी को लेकर ढाणी मे गुरूवार रात्री 10 बजे 50-55 परिवारों ने महादेव जी मंदिर पर विषाल सभा रखी गई जिसकी अध्यक्षता अमोलक चन्द नागर ने की ओर सर्वसमति से निर्णय लिया गया कि 1 दिसंबर को होले वाले विधान सभा चुनाव मे सभी आनन्दपुरा के मतदाता मतदान का बहिस्कार करेगें या उपरोक्त मे से कोई नहीं का बटन दबा कर विरोद करेगें।

भाजपा चुनाव कार्यालय का उदघाटन
कादेडा मे षुक्रवार को भाजपा प्रत्याषी ष्षत्रुघन गौतम के चुनाव कार्यालय का उदघाटन गौतम के बडे भाई राकेष गौतम व षकुन्तला गौतम ने भाजपा कार्यालय का उदघाटन कर भाजपा के पक्ष मे वोट देने की अपील की!कार्यालय के उदघाटन पर केकडी नगरपालिका अध्यक्ष रतनालाल नायक,पार्षद बद्री माली,महिला मोर्चा अध्यक्ष पुनम कॅवर,कादेडा अध्यक्ष निर्मल धारीवाल,राकेष आचार्य,गोविन्द छीपा,सीताराम गुर्जर,षोभाग माली,गजराज कीर,मुकेष लौहार,गोम्स चौहान सहित अनेक कार्यकर्ता मौजुद थे!

वैष्णव समाज ने दिया भाजपा को समर्थन
विधानसभा क्षेत्र केकडी के वैष्णव बन्धुओ की एक बैठक स्थानीय वैष्णव बैरागी छात्रावास भवन मे आयोजित की गई जिसमे भाजपा प्रत्याषी गौतम का साफा व माला पहनाकर स्वागत किया!इस दौरान गौतम को फलो से तोला गया!वैषणव समाज के लोगो ने भाजपा प्रत्याषी षत्रुघन गौतम को विजयी बनाने का संकल्प लिया!गौतम ने उपस्थित समाज बन्धुओ को संबोधित करते हुए मै समाज के साथ कंधे से कंधा मिलाकर कार्य करुॅगा!इस अवसर पर महावीर प्रसाद वैषणव सरपंच प्रान्हेडा,गणेष वैषणव उपसरपंच जुनियॉ,सीताराम वैषणव खवास,रामगोपाल वैषणव काचरिया,ओमप्रकाष वैषणव गुलगॉव,केकडी नगर अध्यक्ष रामस्वरुप वैषणव,रघुनन्दन वैषणव पारा,रामप्रसाद वैषणव,रामस्वरुप वैषणव,रामपाल वैषणव मण्डा,दिनेष वैषणव,भगवान दास वैषणव केकडी,कानदास वैषणव,ओमप्रकाष वैषणव स्यार,दषरथ वैषणव सलारी,फतेह लाल वैषणव नाईखेडा,प्रहलाद वैषणव,जुगलकिषोर वैषणव,हनुमान वैषणव,पुखराज वैषणव,जयराज,सतीष,जगदीष,बद्रीलाल केकडी सहित सैंकडो समाज बन्धु मौजुद थे!समारोह का संचालन एडवोकेट घनष्याम वैषणव ने किया!

भाजपा युवा मोर्चा की बैठक आयोजित
भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा षहर की बैठक भाजपा कार्यालय अजमेर रोड पर आयोजित की गई!आगामी विधानसभा चुनावो के मद्धेनजर केकडी षहर युवा मोर्चा कार्यकारिणी व 25 वार्डो के अध्यक्षो की बैठक आयोजित की गई!बैठक मे प्रत्सेक वार्ड मे एक प्रमुख व दो सहप्रमुख की नियुक्ति पर विचार विमर्ष किया गया!कार्यकारिणी को वार्डो की जिम्मेदारियॉ सौंपी गई!कार्यकर्ता प्रत्येक वार्ड मे जाकर पार्टी की रिती नीति से हर घर मे जाकर अवगत कराने पर अमल पर कार्यकर्ताओ को दिषा निर्देष दिये गये!बैठक मे ष्षहर अध्यक्ष सत्यनारायण चौधरी,उपाध्यक्ष ज्ञानप्रकाषराठी,महामंत्री अनिल राठी,अषोक लक्ष्कार,षंकर डसाणिया,परमेषवर चौधरी,मुकेष विजय,राहुल टांक,आषाराम गुर्जर,छात्रसुघ अध्यक्ष चेतन डसणिया सहित अनेक कार्यकर्ता मौजुद थे!

कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक संपन्न
केकडी: पटेल मैदान स्थित कांग्रेस कार्यालय पर आज दोपहर 3 बजे नगर के वार्ड नंबर 6 से 15 तक केकांग्रेस जनो एंव वार्ड पदाधिकारियो की बैठक नगर कांग्रेस अध्यक्ष निर्मल चौधरी की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक को कांग्रेस नेता हेमंत जैन,पीसीसी मेम्बर क्रांति शर्मा ,भागचंद छाबड़ा, पार्षद मुकेश जैन, दिनेश मेवाड़ा, वार्ड अध्यक्ष लादूराम महावर, घीसूलाल खाटवा, पुरषोतम गर्ग आदि ने सम्बोधित करते हुए बताया कि कांग्रेस प्रत्याशी डॉ. रघु शर्मा ने केकडी नगर सहित पुरे क्षेत्र का बिना भेदभाव के चहुमुखी विकास कराया है। क्षेत्र की जनता डॉ. शर्मा को भारी मतों से विजयी बनाएगी बैठक में वार्ड स्तर पर चुनावी तैयारियो को लेकर भी चर्चा की गई। बैठक में पार्षद अब्दुल रसीद, शिखर चंद जैन, भोलूराम खाती, नितिन पचोरी, शरीफ मोहमद, सोमेन्द्र शर्मा, शंकर लाल साहू सहित कई कांग्रेस कार्यकर्ता व वार्ड पदाधिकारी उपस्थित थे ।

-मनोज गुर्जर

error: Content is protected !!