भाजपा प्रत्याशी अनिता भदेल को सभी समाज का समर्थन

अनिता भदेल
अनिता भदेल

अजमेर। अजमेर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र की भारतीय जनता पार्टी प्रत्याशी श्रीमति अनिता भदेल ने सोमवार को विभिन्न वार्डो के जन सम्पर्क के दौरान क्षेत्रवासियों को आह्वान किया की देश में चल रहीं नरेन्द्र मोदी की आंधी एवं प्रदेश में वसुन्धरा राजे की लहर से कांग्रेस की जडे़ खोखली हो रही हैं। अतः राजस्थान की विधानसभा में भाजपा की सरकार बनानें के लिए भाजपा को भारी बहुमत से विजयी बनायें। जन सम्पर्क के दौरान क्षेत्रवासी एवं व्यापारियों ने भाजपा प्रत्याशी श्रीमति भदेल का जोरदार स्वागत किया। इस दौरान विभिन्न वार्डो में कार्यकर्ताओं की बैठकें आयोजित की गई।

भाजपा प्रत्याशी श्रीमति  अनिता भदेल ने ऐडवोकेट बसन्त विजयवर्गीय, धर्मेन्द्र गहलोत, अशोक, गजवीर सिंह,  देवेन्द्र सिंह शेखावत एवं रन्जन शर्मा के साथ सेशन कोर्ट में जन सम्पर्क किया। राज्य की कांग्रेस सरकार द्वारा वकीलों पर पिछले दिनों किये गये लाठी चार्ज से खफा वकीलों ने इस बार भाजपा को भारी बहुमत से जिता कर एवं राजस्थान में काग्रेस की सरकार को जड़मूल से हटकर भाजपा की सरकार बनानें का पूर्ण विश्वास दिलाया वकीलों ने भाजपा प्रत्याशी श्रीमति भदेल का फुलमालाओं के साथ जोरदार स्वागत किया। श्रीमति भदेल के साथ संजय तिवारी, राकेश वर्मा, लक्ष्मीनारायण, मनीष तॅवर, उमरदान लखावत, जयप्रकाश शर्मा, देवेन्द्र सिंह शेखावत, महेन्द्र, रजन बॅसल, पृथ्वीराज भाटी, बनवारी लाल, संतोष जाटव इत्यादि कार्यकत्र्ता मौजूद थें।
वार्ड 36 के क्षेत्र बन्द कुआ अलवर गेट पर भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य सुरेन्द्र सिंह शेखावत व आदर्श मण्डल महामंत्री राजेश घाटे के नेतृत्व में भाजपा कार्यकत्ताओं की एक बैठक आयोजित की गई। बैठक को सम्बोधित करते हुए श्री शेखावत ने कहां की प्रदेश में भाजपा की जो लहर चल रहीं हैं उस लहर को कामयाब बनाने के लिए कार्यकर्ताओं के योगदान की अत्यन्त आवश्यकता हैं। शेखावत ने कार्यकर्ताओं को आह्वान किया कम समय को ध्यान में रखतें हुए तन मन से  जुट जायें एवं भाजपा प्रत्याशी को भारी बहुमत से जितानें के लिए पूरी मेहनत से कार्य करें। इस अवसर पर पूर्व पार्षद अजीत निमेष, पवन राजोरिया, महेन्द्र, पारीक साहब, कमलेश बुन्देल, मनजीत, अजीत चैधरी, हेमन्त फौजी, सुखदेव सिंह गुर्जर, जसविन्द्र इत्यादि भाजपा कार्यकर्ता उपस्थिती थें। इसकें अतिरिक्त भाजपा कार्यकर्ता की एक बैठक पालबीचला तोपदडा एवं दूध डेयरी के पास दौराई में भी समपन्न हुई। बैठक को सुरेन्द्र सिंह शेखावत, एवं देवेन्द्र सिंह शेखावत पार्षद भगवान खरे, शमशेर खान ने सम्बोधित किया।
इसी प्रकार भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा द्वारा भाजपा प्रत्याशी श्रीमति अनिता भदेल के समर्थन में वार्ड 42 के क्षेत्र मेयो लिंक रोड़, सिद्धार्थ नगर, नाग बाई, रघुनाथ पुरा पीपल का कुआ, धोलाभाटा रोड, गुलाबबाडी रोड, प्रोफेसर काॅलोनी, लीलाशाह काॅलोनी, चारभुजा मंदिर के पास इत्यादि क्षेत्रों का दौरा किया इस दौरान क्षेत्र की महिलाओं के हाथ पर कमल का फुल बनाकर श्रीमति अनिता भदेल को विजयी बनाने की अपील की। जन सम्पर्क के दौरान महिला मोर्चा अध्यक्ष जयन्ति तिवारी, शहर जिला मंत्री सम्पत भाटी, मण्डल मंत्री कृष्णा सोनी, रूकमणी भदेल, मायादेवी, प्रभा शर्मा, निर्मला शर्मा, कमला जिरोता, मंजू शर्मा, रूकमणी देवी, उर्मिला गुप्ता, प्रमिला चैधरी, अनिता बैरवा, मंजू शर्मा इत्यादि महिला मोर्चा कार्यकत्र्ता उपस्थिति थी।
भाजपा प्रत्याशी श्रीमति अनिता भदेल ने सदर अब्दुल हकीम साहब उपसदर अब्दुल रशीद साहब, सचिव यूसूफ साहब, सब्बीर मोहम्मद के साथ  वार्ड 13 के क्षेत्र, मदरसे, आजादनगर,  संजयनगर, कहार बस्ती, बिहारी बस्ती इत्यादि क्षेत्रों में घर घर जाकर जन सम्पर्क किया इस दौरान श्रीमति भदेल को क्षेत्रवासियों का अपार जन समर्थन मिला एवं ढोल ढमाकों एव फुलमालाआंे  एवं भदेल को भारी बहुमत से जितानें का विश्वास दिलाया। जन सम्पर्क केें दौरान श्रीमति भदेल के साथ, हकीम साहब, फारूख साहब, सलाम साहब, गयासुद्दीन साहब, मौहम्मद इरहाक साहब, बाबू भाई, अहमद खान, आसिफ खान,रूकसाना अहमद, शाहिन हुसैन, फरीदा बी, शमीम बानो, फिरदौस बानो, मकसूदा बीबी, सरीफ नवेगम, शाहिदा फरहीन इत्यादि बच्चें एवं महिलायें उपस्थिति थी।
भाजपा प्रत्याशी श्रीमति अनिता भदेल ने पूर्व विधायक हरिश झामनानी एवं पार्षद खेमचन्द्र नारवानी के साथ  आशागंज स्थित इच्छापूर्ण झूलेलाल मंदिर में सिर झुकाकर वार्ड 13 के क्षेत्र हरिजन बस्ती, बैरवा बस्ती, तिन टांग की छतरी, चांद बावडी, सुभाष चैक, केसरगंज सब्जीमंडी इत्यादि क्षेत्रों में जन सम्पर्क किया। इस दौरान क्षेत्र के व्यापारियों ने श्रीमति भदेल का शोल ओडाकर भव्य स्वागत किया। जन सम्पर्क के दौरान श्रीमति भदेल के साथ अजीत चैधरी, हेमन्त फौजी, सुखदेव गुर्जर, अटल शर्मा, ईश्वर दत्त शर्मा, सरोज माली, राकेश, रमेश लालवानी बनवारी शर्मा, प्रदीप, लोकेन्द्र सिंह, पूर्व पार्षद कमलेश जैन, सन्तोष माहेश्वरी, लीना बिसवा, मोहन खण्डेलवाल रमेश गगनानी, कानाराम, राधा कृष्ण, मुन्नी देवी कुमावत, मंजू अग्रवाल, सुशील, शंकर नाथ सहित अनेक भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थें।
error: Content is protected !!