चुनाव खर्च परिवेक्षक ने वाहनो की ली संघन तलाशी

checkingअजमेर। आगामी विधानसभा चुनावो में धन बल और शराब का वितरण नहीं हो लोग निष्पक्ष और निर्भीक होकर मतदान कर सके इसके लिए चुनाव आयोग ने पूरी तरह कमर कस ली है । अजमेर उत्तर, किशनगढ़ और पुष्कर विधानसभा क्षेत्र के खर्चे पर निगरानी रखने के लिए नियुक्त किये गए पर्यवेक्षक श्रीधर एसआरके निर्देशन में पुष्कर के निकट लिलासेवड़ी गाँव में सभी वाहनो कि सघन तलाशी का काम जारी है। पुष्कर पुलिस और विशेष हथियार बंद जवान सभी वाहनो कि बारीकी से तलाशी ले रहे है। गाडी के दस्तावेजो सहित सभी तरह कि जांच कि जा रही है जिससे कि यह सुनिश्चित हो सके कि वाहनो में अवैध शराब , हथियार या नकदी तो नहीं जा रही है। वाहनो कि तलाशी के दौरान पुष्कर अजमेर मार्ग पर वाहनों की लम्बी लम्बी कतारे देखी गई। एक्पैंडीचर ऑब्जर्वर श्रीधर एस आर ने बताया कि चुनावो में मतदाताओ को लुभाने के लिए शराब और पैसे का जिस तरह वितरण होता है उस पर चुनाव आयोग पूरी तरह सख्त है। रोकथाम के लिए मोबाईल स्क्वार्ड , विजिलेंस टीमो का गठन किया गया है इसके अलावा टेक्स विभाग और स्थानीय प्रशासन को भी सतर्क रहने को निर्देशित किया गया है। उन्होंने बताया कि उम्मीदवार द्वारा बेनर , पोस्टर और प्रचार सामग्री पर कितना खर्चा किया जा रहा है इस पर पूरी तरह निगरानी रखी जा रही है । इसके अलावा सभी प्रत्याशियो के बैंक खातो पर भी पूरी तरह नजर रखी जा रही है । यह तलाशी अभियान चुनावो तक लगातार जारी रहेगा। इस दौरान उपखंड अधिकारी राष्ट्रदीप यादव, तहसीलदार महावीर प्रसाद शर्मा सहित प्रशासन और पुलिस के अनेक अधिकारी मौजूद रहे।

error: Content is protected !!