राष्ट्रीय लोक अदालतों के आयोजन शुरू

lok adaalat02अजमेर। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण ओर राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार अजमेर न्याय क्षेत्र में 18 से 23 नवम्बर के बीच राष्ट्रीय लोक अदालतों का आयोजन किया जा रहा है। सोमवार को न्यायलय के सभागार में जि़ला जज उमेश कुमार शर्मा की अध्यक्षता ओर जि़ला कलेक्टर वैभव गालरिया, पुलिस अधीक्षक गौरव श्रीवास्तव, जिला बार अध्यक्ष अजय त्रिपाठी, राजस्व बार अध्यक्ष सुरेन्द्र पुरोहित के विशिष्ठ आतिथ्य में लोकअदालत का उद्घाटन किया गया। इस मौके पर न्यायिक अधिकारी, प्रशासनिक अधिकारी ओर अधिवक्ता मौजूद रहे। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के पूर्णकालिक सचिव सुरेन्द्र पुरोहित ने बताया कि लोक अदालत में फौजदारी, दीवानी, एमएसीटी प्रकरण, पारिवारिक, फाॅरेस्ट एक्ट, रेलवे क्लेम, चैक ओर बैकं संबधी लेन देन के मामलो का निस्तारण किया जायेगा। उन्होने बताया कि लोक अदालत के जरिये मामलों का निस्तारण कराने के लिये जिले भर मे 15हजार प्रकरण पंजीकृत किये गये है। प्रीलिटिगेशन के 1000 प्रकरण भी निस्तारण के लिये पंजीकृत किये गये है। सभी मामलों मे अदालतो ने 25 हजार वादी ओर परिवादीयों को सम्मन जारी किये है। समारोह के दौरान एमएसीटी अदालत द्वारा पीडितों को 44 लाख रूप्ये के अवार्ड चैक वितरित किये गये। साथ ही परिवार न्यायलय में तलाक के विचाराधीन 4 मुकदमों मे दंपतीयों से आपसी समझोते कराये गये ओर उन्हे नये सिरे से वैवाहिक जीवन गुजारने के लिये अदालत से घर के लिये विदा किया।

lok adaalat01इसी तरह राजस्व मामलो के निस्तारण के लिये राजस्व मंडल मे सोमवार को राष्ट्रीय लोक अदालत का उद्घाटन राजस्व मंडल अध्यक्ष चंद्रमोहन मीणा, ओर राष्ट्रीय लोक अदालत सदस्य एंव समन्वयक राजेन्द्र सिंह चैधरी के द्वारा किया गया। इस मौके पर न्यायिक अधिकारी, प्रशासनिक अधिकारी ओर अधिवक्ता मौजूद रहे। मीणा ने बताया कि 18 से 23 नवम्बर के बीच राजस्व मंडल मुख्यालय सहित प्रदेश भर के राजस्व न्यायालयों मे राजस्व प्रकरणों की सुनवाई होगी। सुनवाई के लिये पक्षकारों को आपस मे रजामंदी करा कर लंबित विवादो को निपटाने का प्रयास किया जायेगा। इसके लिये प्रतिदिन 3 सदस्य बेंच बैठेगी जिसमे 1 न्यायिक अधिकारी, 1 मंडल सदस्य ओर 1 अधिवक्ता शामिल होगा। सोमवार को पहले दिन सेवानिवृत न्यायिक अधिकारी हरिसिंह आसनानी, सदस्य मदनमोहन शर्मा ओर अधिवक्ता जेपी माथुर ने सुनवाई की। मंडल मे आयोजित लोक अदालत मेे प्रतिदिन ढेड सौ से दौ सौ प्रकरण निपटाने का लक्ष्य रखा गया है। पहले दिन 153 प्रकरण पंजीकृत किये गये है।

error: Content is protected !!