मदनगंज-किशनगढ। राष्टवादी कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी उजीर खां देशवाली ने बुधवार को कृषिमंडी से प्रचार अभियान की शुरूआत कर तोलामाल, चुनरी, नलू, काकनियावास, पाटन, खंडाच, टिहरी, भोगादीत, पचीपला, कालानाड़ा, धोलपुरिया, इंदोली, अलमास, बीति व सरगांव आदि ग्रामिण क्षेत्रों में जनसम्पर्क कर एक दिसम्बर को घड़ी के सामने का बटन दबाकर उजीर खां देशवाली को जिताने की अपील की। ग्राम पचीपला में ग्रामवासियों ने राकांपा प्रत्याशी देशवाली का क्षेत्र के जमाल खां, मिस्त्री खां, सवाई खां, हिम्मत खां एवं कालानाड़ा में कानसिंह, बाबुसिंह, घीसूसिंह, कानाराम भील, श्योजीराम बाल्मीकी, गोपीराम जाट सहित सैकड़ों ग्रामीणों ने मत व समर्थन देने का आश्वासन दिया है। उजीर खां के साथ रघुवीरसिंह, गोविन्द गोस्वामी, सुमन कंवर, फूलकंवर, शशि मिश्रा, पार्वती सोनी, नोरती प्रजापत, साजिदअली, सरफराज अली, वहिद खां, गणेश सारस्वत, सुनील सेनी, इतवार अली व सिराजूदीन भाटी आदि साथ थे।
मतदाताओं को रिझाने लगे प्रत्याशी
विधानसभा चुनाव में होने वाला मुख्य मुकाबला कांग्रेस व भाजपा के बीच होना है। वही चुनावी रण के मैदान में डटें अन्य दल व निर्दलीय प्रत्याशी गा्रवों में अपने स्वागत को जहां तरस रहे है वहीं राष्टवादी कांग्रेस पार्टी प्रत्याशी का जोरदार स्वागत किया जा रहा है।
भाजपाईयों ने बुधवार को युवा मोर्चा कार्यकर्ताओं ने वाडऱ्ो में जनसम्पर्क कर भाजपा प्रत्याशी भागीरथ चौधरी को मत व समर्थन देने की अपील कर प्रचार की गति को बढ़ाया है। इस अभियान में मोर्चा प्रभारी राजू बाहेती, अध्यक्ष राजू शर्मा की अगुवाई में कार्यकर्ताओं ने घर-घर सम्पर्क साधकर भाजपा प्रत्याशी भागीरथ चौधरी को जिताने की अपील की है। उधर, कांग्रेस व भाजपा प्रत्याशी ग्रामिण क्षेत्रों का सघन दौरा कर जनता से मत व समर्थन देने की अपील कर रहे है।
चौधरी गांवों में-भाजपा प्रत्याशी भागीरथ चौधरी ने बुधवार को बाजेड़ा बालाजी से जनसम्पर्क अभियान की शुरूआत कर सिलौरा मंडल के जोगियों का नाड़ा, बालापुरा, काढ़ा, मुण्डोलाव, कुर्डीयों की ढ़ाणी, भुवाड़ा, टिकावड़ा, खेड़ा, रघुनाथपुरा, नुवादो की ढ़ाणी, गोदीयाना, उदयपुर खुर्द व कला, सिलोरा, काचरिया, मालियों की बाड़ी आदि गांवों का दौरा किया। प्रत्याशी चौधरी ने ग्रामीणों से एक दिसम्बर को मतदान के दिवस इवीएम मशीन में तीसरे नम्बर के कमल के फूल के सामने वाला बटन दबाकर राजस्थान में सुराज लाने में सहयोग करे। उन्होने कहा कि देश में अराजकता वाली कांग्रेस सरकार को उखाड़ फेकने के लिए राजस्थान में वसुंधरा राजे की सरकार और केन्द्र में नरेन्द्र मोदी की सरकार बने इस हेतु जनता एकजुट होकर कमल के फूल का बटन दबाकर भाजपा को जिताये।
कांग्रेस-कांग्रेस प्रत्याशी नाथुराम सिनोदिया बुधवार को चौसला, इंदोली, अलमास, धौलपुरिया, कालानाड़ा, पचीपला, भामोलाव, डांग,, जागीनाड़ा, शकरपुरा आदि गांवों में जनसम्पर्क व नुक्कड़ सभाऐं आयोजित कर कांग्रेस को जिताने का आव्हान किया।
ब्लॉक व नगर कांग्रेस कमेटी ने भी आज जीवन ज्योतिनगर, ओसवाली मौहल्ला, रेगर कालोनी, शिवाजी नगर, देवडूंगरी, आजाद नगर, जनता कालोनी, तेली मौहल्ला, कटला बाजार व पुरानी मिल क्षेत्र में जनसम्पर्क कर नाथुराम सिनोदिया को विधानसभा चुनाव में जिताने का आव्हान किया।
खर्चे में कांग्रेस ‘दरियादिल
मदनगंज-किशनगढ़। विधानसभा चुनाव में खर्चा करने के मामले में कांग्रेस दरियादिल है। कांग्रेस ने भाजपा से करीब दोगुना खर्च किया है। प्रत्याशियों की ओर से निर्वाचन विभाग को प्रस्तुत किए गए खर्चे से यह जानकारी मिली है। निर्वाचन विभाग के अनुसार कांग्रेस के प्रत्याशी नाथूराम सिनोदिया ने 2 लाख 34 हजार 865, भाजपा प्रत्याशी भागीरथ चौधरी ने 1 लाख 56 हजार 836 किए है। निर्दलीय प्रत्याशी निर्दलीय प्रत्याशी प्रहलादसिंह ने 1 लाख 21 हजार 774, हुकमसिंह हरमाड़ा ने 99 हजार 455, राजपा के गोपाल माहेश्वरी ने 73 हजार 293, राकापा के उजीर खां ने 78 हजार 873, निर्दलीय रामसिंह ने 21 हजार 785 तथा सत्यनारायण सैन ने 15 हजार 350 रुपए खर्चा अब तक दर्शाया है। बसपा प्रत्याशी हिमतसिंह व निर्दलीय बंसत राठी ने खर्चा प्रस्तुत नहीं किया तो नोटिस जारी किए है।
सीए लेडिज़ क्लब ने किए स्वेटर वितरित
मदनगंज-किशनगढ। सीए लेडिज क्लब ने मानवता का परिचय देते हुए सर्दी में जरूरतमंद बच्चों को सर्दी के प्रकोप से बचाने हेतु बुधवार को गर्म स्वेटर वितरित किए। क्लब की अध्यक्षा जयश्री अग्रवाल ने भारत माता व मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर एवं दीव प्रज्वलित किया।
क्लब ने आज सेवा भारती केन्द्र के दो केन्द्रों में 55 बच्चों को गर्म स्वेटर वितरित किए। क्लब अध्यक्षा अग्रवाल ने बताया कि वर्तमान में क्लब में 17 सदस्या है, जो महिने में एक दिवस बारी-बारी किसी एक सदस्या के निवास पर एकत्रित होकर प्रति सदस्या एक सौ रूपये समाज सेवा के लिए एकत्रित करती है और इन एकत्रित रूपयों का समाज कार्य में लगाती है। अग्रवाल ने जानकारी दी कि आने वाले दिवस में हाऊसिंग बोर्ड स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में भी स्वेटर वितरित करेगें। इस अवसर पर क्लब की निमी मित्तल, कोमल रामचंदानी, ज्योति मेहत्ता, मंजू राठी, मोनिका गर्ग, निधी जांझरी, पिंकी सोनी, रेखा काकाणी, रूपा पारीक, सन्तोष बजाज, पार्षद सूर्याकांता बंसल आदि मौजूद थी। इनके अलावा सेवा भारती के जिलाध्यक्ष पारसमल जैन, भागीरथ अग्रवाल, कुंजबिहारी माथुर, शंकरलाल कुमावत व सत्यनारायण पंवार आदि भी थे। -राजकुमार शर्मा