अजमेर। आसमान की बुलंदीयों को छूने की इच्छा के साथ आॅल इंडिया गल्र्स ट्रेकिंग एक्सपीडिशन की 500 कैडेट्स ने शुक्रवार को अरावली पर्वतमाला की र्दुगम नाग पहाड़ीयो पर ट्रेकिंग की। कैडेट्स का हौंसला ओर जज्बा देखते ही बनता था। ट्रैकिंग के जरिये कैडेट्स ने संदेश दिया की आज की नारी किसी भी क्षेत्र में पीछे नही है ओर आवश्यकता पडने पर देश की आन बान ओर शान के लिये हर लडाई लडने को तैयार है। पुष्कर घाटी स्थित स्काउट कैंप में राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष पीएस वर्मा ने कैडेट्स की सलामी ली ओर फीता काटकर कैडेट्स को हरी झंडी दिखाकर ट्रेकिं्रग के लिये रवाना किया। इसके बाद कैडेट्स का गु्रप अपने लक्ष्य की ओर रवाना हो गया। शुरूआत में थोडी सी परेशानीयों के बाद एनसीसी के अनुशासन ओर कमांडरो के उत्साहवर्धन से कैडेट्स कुछ ही देर में अपने लक्ष्य पर पहंुच गयी। कैडेट्स में उतरप्रदेश, बिहार, छतीसगढ़, उतरांचल, पूर्वोत्तर सहित राजस्थान के अनेक हिस्सों से आयी छात्रायें शामिल थी। पहाडी क्षेत्रों की कैडेट्स ने अपने अनुभव बांटते हुये कहा की उनके लिये पहाडों पर ट्रेकिंग करना इतना मुश्किल नही है लेकिन टीम के साथ ट्रेकिंग करने का अपना ही मजा है। इन कैडेट्स ने बताया कि राजस्थान की मरूधरा में पहाड़ यहां के सौन्दर्य को चार चांद लगा रहे है। वहीं कुछ कैडेट्स ऐसी भी थी जिन्होने पहली बार ट्रेकिंग की थी लेकिन गु्रप के उत्साह से उन्होने भी ट्रिप का जमकर लुत्फ उठाया। बोर्ड अध्यक्ष पीएस वर्मा ने कैडेट्स से आह्नवान किया कि फिजुल खर्ची पर रोक लगाकर प्र्यावरण की रक्षा करे। इस मौके पर कर्नल मनोहर सिंह राठौड, कैप्टन संजीव कपूर, कमांडिगं अॅाफिसर वीबीएस बोरा सहित एनसीसी के अनेक अधिकारी मौजूद रहे।
