प्रदेश के विकास के लिए भाजपा को चुने:गौत्तम

k 4केकड़ी। विधानसभा चुनावों को लेकर भाजपा प्रत्याशी शत्रुघ्र गौत्तम ने शनिवार को एक दर्जन से अधिक गांवो का दौरा कर सघन जनसम्पर्क किया तथा मतदाताओं से प्रदेश के विकास के लिए भाजपा को चुनने का आग्रह किया। गौत्तम ने शनिवार को विधानसभा क्षेत्र के बनेडिया, उम्मेदपुरा, माधोपुरा, मैंहरू खुर्द, किशनपुरा, बिसून्दनी, सूरजपुरा, किडवों का झौंपडा, गोरधा, शोकया का खेडा, चिकिल्या, लोदा का झौंपडा, आमली खेडा, आमली, गोठडा, देवमण्ड, पीपलाज, देवपुरा, अलाम्बु तथा कादेडा में मतदाताओं से रूबरू होकर विधानसभा चुनावों में भाजपा को भारी मतों से विजयी बनाने का आह्वान किया। जनसम्पर्क के दौरान भाजपा प्रत्याशी गौत्तम का जगह-जगह भव्य स्वागत किया गया तथा फूल मालाओं से लादते हुए ग्रामीणों ने उन्हें मत एवं समर्थन देने का विश्वास दिलाया। कई स्थानों पर गौत्तम को फलों से तोला गया। गौत्तम ने बुजुर्ग मतदाताओं के पैर छूकर जीत का आशीर्वाद लिया युवाओं से गले मिलकर भाजपा को भारी मतों से जीताने का आह्वान किया। जनसम्पर्क के दौरान कादेडा कस्बे में सभा को सम्बोधित करते हुए भाजपा प्रत्याशी गौ8ाम ने कहा कि संपूर्ण देश में मोदी की लहर है तथा देशवासी कांगे्रस के भ्रष्टाचार से दुखी व त्रस्त है। गौत्तम ने कांगे्रस के एक के बाद एक उजागर हुए घोटालों की फेहरिस्त गिनाते हुए कांगे्रस पर जमकर प्रहार किए। गौ8ाम ने कहा कि क्षेत्र में विकास के नाम पर जो भ्रष्टाचार पनपा है, बावन माता मंदिर भूमि के खान आवंटन प्रकरण सहित अजगरा चारागाह आवंटन मामले में विधायक रघु शर्मा जनता को जवाब दे कि उनकी भूमिका 1या रही। इसी तरह क्षेत्र में पैदा हुए सा6प्रदायिक तनाव के दौरान दो समुदायों के बीच सौहार्द स्थापित करने की सार्थक कोशिश 1यों नहीं की गई। गौ8ाम का कादेडा कस्बे में गर्मजोशी से भव्य स्वागत किया गया। जिससे भाजपाईयों में गजब का उत्साह देखने को मिला।
-पीयूष राठी

error: Content is protected !!