प्रो. एस.एन. सिंह की पुस्तक राजनीति विज्ञान शब्दकोष का विमोचन

S N Singhअजमेर, महर्षि दयानन्द सरस्वती विश्वविद्यालय, अजमेर के कुलपति प्रो0 के के शर्मा के द्वारा राजनीति विज्ञान विभाग के प्रो0 एस0एन0 सिंह की पुस्तक ‘‘राजनीति विज्ञान शब्दकोष‘‘ का विमोचन किया गया। यह कार्यक्रम राजनीति विज्ञान विभाग में आयोजित किया गया। इसमें सामाजिक विज्ञान के शि़क्षक एवं छात्रों ने भाग लिया। अपनी नई पुस्तक पर प्रकाश डालते हुए प्रो0 सिंह ने बताया कि 500 पृष्ठों की इस पुस्तक में राजनीति विज्ञान एवं अन्य सामाजिक विज्ञानों के करीब 2500 महत्वपूर्ण शब्दों, सिद्धांतों और विचारकों के बारे में सारगर्भित व्याख्या की गई है। अंग्रेजी भाषा के कई शब्द यथा – Concept, Conception, Secularism, Empowerment, Inclusion आदि का सही-सही अर्थ या तात्पर्य हिन्दी में समझने और उसे पुनः व्यक्त करने में काफी कठिनाई प्रतीत होती है तथा कई बार विवादास्पद स्थिति भी बन जाती है इस कठिनाई को दूर करने के लिए कई विद्वानों ने राजनीति विज्ञान कोश और सामाजिक विज्ञान कोश हिन्दी भाषी छात्रों के लिए तैयार किये है। साथ ही वर्तमान कोश में अधुनातन शब्दों और राजनीति विज्ञान के विभिन्न आयामों के साथ शब्दो से जुड़े ‘‘शब्दकार‘‘, ‘‘सिद्वान्तकार’’ की मूल रचनाओं से भी परिचित करवाया गया है। इससे यह लाभ होगा कि पाठक शब्दो से संबंधित मूल विचार उसके अर्थ,भाव और परिप्रेक्ष्य को समझ कर राजनीति विज्ञान विषय में नवीनतम ज्ञान अर्जित कर सकेंगे।
यह पुस्तक राजनीति विज्ञान के छात्रों और परीक्षा प्रतियोगीयों के लिये काफी उपयोगी सिद्ध होगी। छात्रों के हित में उस पुस्तक का सजिल्द और अजिल्द ;सस्ताद्ध प्रकाशन, रावत प्रकाशन, जयपुर के द्वारा किया गया है। अजिल्द पुस्तक का मूल्य मात्र तीन सौ पचास रु 350/- रखा गया है। पुस्तक की कम कीमत रखने के लिए प्रो0 के के शर्मा, कुलपति ने लेखक प्रो0 सिंह और प्रकाशक रावत की सराहना की। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रो जी एस व्यास ने की।

error: Content is protected !!