गंभीरता से दायित्व का निर्वहन करें मतदान दल

मतदान दलों का द्वितीय प्रशिक्षण जारी
election 2013अजमेर। अजमेर जिले में एक दिसम्बर को मतदान कराने के लिए गठित दलों का प्रशिक्षण सोमवार को भी जारी रहा। मतदान दलों को चुनाव, ई.वी.एम. एवं डाक मतपत्रों से संबंधित प्रशिक्षण में गंभीरता से दायित्व निर्वहन के निर्देश दिए गए।
अजमेर जिले के आठ विधानसभा क्षेत्रों में गठित 1812 मतदान केन्द्र व सहायक मतदान केन्द्रों के लिए मुख्य व आरक्षित रूप में करीब 2300 दलों का गठन किया गया है। इन दलों का प्रथम प्रशिक्षण हो चुका है। द्वितीय प्रशिक्षण राजकीय महाविद्यालय अजमेर, जवाहर रंगमंच एवं राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड में दिया जा रहा है।
राजकीय महाविद्यालय में राजस्व मण्डल के उपनिबन्धक श्री भगवत सिंह राठौड़, माध्यमिक शिक्षा बोर्ड में विशेषाधिकारी श्री भरत शर्मा एवं जवाहर रंगमंच में श्री प्रदीप मेहरोत्रा ने प्रशिक्षण दिया। मतदान दलों को चुनाव के दौरान ध्यान में रखी जाने वाली आवश्यक बातों तथा आदर्श आचार संहिता की जानकारी दी गई। उन्हें ई.वी.एम. के बारे में समझाकर प्रायोगिक रूप से भी उसे चलाना सिखाया गया। दलों को डाक मतपत्र के बारे में भी महत्वपूर्ण प्रशिक्षण दिया गया।
मतदान दलों को निर्देश दिए गए कि किसी भी स्थिति में भयभीत हुए बिना निष्पक्ष व ईमानदारी से चुनावी दायित्वों का निर्वहन करना है। सभी मतदान दल 30 नवम्बर को राजकीय पॉलीटेक्निक कॉलेज से रवाना होंगे। इनका रूट निर्धारित कर दिया गया है। मतदान दल इसी रूट पर चलते हुए अपने मतदान केन्द्रों पर पहुंचेंगे। पीठासीन अधिकारी , मतदान अधिकारी प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय अपने केन्द्र पर पहुंचकर सभी जरूरी कार्यवाही पूरी करेंगे। मतदान दल एक दिसम्बर को मतदान पूर्ण होने के बाद रवाना होकर सीधे पॉलीटेक्निक कॉलेज पहुंचकर ई.वी.एम. एवं चुनाव सामग्री जमा कराएंगे।

प्रजातंत्र का उत्सव के तहत होंगे विभिन्न कार्यक्रम
अजमेर। अजमेर जिले में मतदाता जागरूकता के लिए चल रहे प्रजातंत्र का उत्सव के तहत कल 26 नवम्बर को मतदाता जागरूकता से जुड़ी विभिन्न गतिविधियां संचालित की जाएंगी।
जिला निर्वाचन अधिकारी श्री वैभव गालरिया ने बताया कि सिस्टेमेटिक वोटर्स एजूकेशन एण्ड इलेक्टोरल पार्टीसिपेशन (स्वीप) के तहत यह कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। निर्वाचन विभाग के निर्देशानुसार कल 26 नवम्बर को मानव श्रृंखला तथा 27 नवम्बर को वोट मैराथन का आयोजन किया जाएगा।

विधानसभा चुनाव संबंधी बैठक
अजमेर। विधानसभा चुनाव 2013 सुव्यवस्थित कराने को लेकर प्रशासन की बैठक कल 26 नवम्बर को दोपहर 2 बजे कलेक्ट्रेट के समिति कक्ष में आयोजित की जाएगी।

चुनाव ड्यूटी में गैर हाजिर रहने पर 21 कर्मिकों को नोटिस
अजमेर। जिला निर्वाचन अधिकारी श्री वैभव गालरिया के निर्देश पर चुनाव ड्यूटी में द्वितीय प्रशिक्षण के दौरान गैर हाजिर रहने पर 21 कर्मचारियों को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है। मतदान दल गठन प्रकोष्ठ के प्रभारी श्री सी.आर.मीना ने बताया कि इन सभी कर्मचारियों से जवाब देने को कहा गया है। निर्वाचन विभाग ने सुनील सक्सेना उप रजिस्ट्रार सहकारी समिति अजमेर, पुरूषोत्तम पारीख रा.मा.वि.पीपलका कुआं अजमेर, दीनदयाल शर्मा सहा.अभियन्ता नगर खण्ड 2 जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग, रतन लाल जागिंड़ रा.प्रा.वि.गुढ़ाखुर्द, जयकिशन चौधरी रा.उ.प्रा.वि. ब्राह्मणों का बाडिया, प्रदीप कुमार रा.उ.प्रा.वि.अलीपुरा, अनुपम माथुर, मोहम्मद इरफान रा.उ.प्रा.वि. रामपुरा नांद, लालाराम चौधरी रा.उ.प्रा.वि.रूदलाई, चेतन सिंह रावत रा.उ.प्रा.वि.नयागांव नसीराबाद, पवन कुमार रा.उ.प्रा.वि.चैनपुरा, दीनदयाल शर्मा सहा.अभि.नगर उपखण्ड 2 जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग, नरेन्द्र सिंह रा.बा.उ.मा. विद्यालय छावनी ब्यावर, कैलाश चन्द्र रा.उ.मा.वि.सावर, गब्बर सिंह नेगी राजस्थान लोक सेवा आयोग, आर.के. चतुर्वेदी भारतीय जीवन बीमा निगम मण्डल, माणक चन्द तंवर रा.उ.मा.वि.आकोडिया, कैलाश चन्द, भागचन्द डान्डसा, हरीश चन्द, राजेन्द्र कुमार लखन संयुक्त निदेशक पशुपालन विभाग अजमेर को नोटिस जारी किया गया।

error: Content is protected !!