नुक्कड़ के माध्यम से दिया मतदान करने का संदेष

DSC00518अजमेर- प्रजातन्त्र को मजबूत बनाने के लिए एक सषक्त सरकार की आवष्यकता होती है, और इसके लिए आवष्यकता है निष्पक्ष मतदान की । यह संदेष दिया संस्कृति द् स्कूल ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से बजरंगगढ़ चौराहे तथा नया बाजार पर नुक्कड़ नाटक के प्रदर्षन के द्वारा मतदाता को जगाते हुए संदेष दिया गया कि 01 दिसम्बर 2013 को अवकाष दिवस न मानकर एक जागरूक
नागरिक का कर्त्तव्य निभाते हुए निष्पक्ष मतदान करें, ताकि देष को पूर्ण बहुमत की सरकार मिले और देष विकास की राह पर बढ़ सके।
ले कर्नल ए के त्यागी (रिटा)
प्राचार्य

error: Content is protected !!