केकड़ी में हुआ ऐतिहासिक 75.44 प्रतिशत मतदान

01-12-13 - 201-12-13केकड़ी। राजस्थान की चौदहवीं विधानसभा के लिये रविवार को हुए चुनावों में केकड़ी विधानसभा क्षेत्र की जनता ने रिकार्ड मतदान कर सभी को चौंका दिया हैं। यहां औसतन ७५.४४ प्रतिशत मतदान होने की सूचना मिली हैं। यहां प्रात: ८ बजे से सांय ५ बजे तक २४८ बूथों पर मतदान प्रक्रिया जारी रही। इस दौरान मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग करते हुए यहां से चुनाव लड़ रहे ११ प्रत्याशियों का भाग्य एवीएम मशीन में कैद कर दिया हैं। अब इन ११ में से किस प्रत्याशी की किस्मत का पिटारा खुलता हैं और किसे केकड़ी की जनता ने अपना असली हीरो बनाया हैं यह तो आने वाली ८ दिसंबर को ही घोषित हो पायेगा।
रविवार को आयोजित मतदान पूर्ण रूप से शांतिपूर्ण रहा कहीं से भी कोई अप्रिय या गड़बड़ी की सूचना नहीं मिली जिसके चलते प्रशासन भी राहत की सांस लेता ही दिखाई दिया। प्रात: ८ बजे से केकड़ी विधानसभा क्षेत्र के हर बूथ पर मतदान प्रकिया शुरू कर दी गई थी हालांकि शुरूआत में कई बूथों से इवीएम मशीनों में खराबी की शिकायत आई थी जिसके चलते मतदान प्रक्रिया लगभग १५ मिनट देरी से शुरू हो पाई।
युवाओं में दिखा जोश – मतदान के दौरान युवाओं में काफी जोश फरोश देखने को मिला। यहां सुबह से ही युवा मतदाताओं की कतारें लगना शुरू हो गई जिसके चलते मतदान की गति काफी तेज रही। इसके साथ ही कहीं न कहीं मोदी फै1टर भी मतदान के दौरान कारगर सिद्ध हुआ। वहीं कई नये मतदाताओं ने पहली दफा अपने मताधिकार का प्रयोग किया जिसके चलते वे काफी उत्साहित नजर आये।
सुरक्षा के कड़े इंतजामात –
केकड़ी विधानसभा क्षेत्र में चुनावों को लेकर पुलिस व प्रशासन ने भी पूरे इंतजामात किये थे। हर बूथ कड़ी नजर रखी जा रही थी व इसके साथ ही संवेदनशील बूथों पर पुलिस के जवानों को भी तैनात किया गया था। पुलिस के कड़े सुरक्षा बंदोबस्त के चलते ही कहीं से भी कोई घटना घटित होने की सूचना नहीं मिली।
शहरी मतदान प्रतिशत अपेक्षित कम –
केकड़ी विधानसभा क्षेत्र में जहां गांवों में अच्छी खासी पोलिंग हुई तो वहीं शहरी क्षेत्र में अपेक्षा के अनुरूप मतदान प्रतिशत कम रहा। केकड़ी शहर में लगभग ७० प्रतिशत मतदातान हुआ वहीं गांव शेषपुरा में ९१ प्रतिशत मतदान हुआ।
शर्मा ने सावर व गौतम ने देवगांव में किया मतदान –
केकड़ी से कांग्रेस प्रत्याशी डा.रघु शर्मा ने अपने पैतृक गांव सावर में व भाजपा प्रत्याशी शत्रुघ्र गौ8ाम ने देवगांव में मतदान किया। दोनों ही प्रत्याशियों ने सुबह-सुबह ही मतदान किया और क्षेत्र में निकल गये। दोनों ही प्रत्याशी पूरे दिन बूथ टू बूथ घूमते दिखाई दिये।
-पीयूष राठी

error: Content is protected !!