अजमेर। पुलिस को एक बार फिर चोरो ने चुनौती देते हुए चंद्रवरदाई नगर में सुने पड़े मकान से लाखो रूप्ये के जेवरात सहित हजारो रुपए कि नगदी पर हाथ साफ कर दिया। पीडि़त परिवार कि शिकायत पर रामगंज थाना पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर घर का मौका मुआयना किया। रामगंज थाने के सब इंस्पेक्टर शंकर सिंह ने बताया कि चोर मकान के पीछे के दरवाजे पर लगे ताले को तोड़ कर घर में घुसे और तसल्ली से पुरे घर को खंगाल कर अलमारी के लॉकरों में से सोने कि चार अंगूठी और हजारो रुपए कि नगदी चुरा कर ले गये। मकान मालिक नीरज मिश्रा ने बताया कि सभी घर वाले पिछले एक महीने से पारिवारिक काम से मुंबई गये है। चोरो ने इसका फायदा उठाते हुए वारदात को अंजाम दिया। फिलहाल पुलिस अज्ञात चोरो की तलाश कर रही है। वहीं परिवार केे बाकी सदस्यों के आने के बाद ही चोरी गये सामान का पता चल पायेगा।
