अजमेर। भारतीय क्रिकेट के तुफानी बल्लेबाज रहे युसुफ पठान ने रविवार शाम ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह में फूल चादर पेश कर कामयाबी की दुआ मांगी। पठान ने शाहजानी मस्जिद में मगरीब की नवाज अदा की। खादिम सैयद अहसानअली ने पठान को जियारत करा कर दस्तारबंदी की ओर तबरूख भेंट किया। अपने आप को प्रंशसकों से बचाने के लिये शाॅल से मुंह को ढक कर जियारत करने आये पठान पब्लिक की नजर से बच नही पाये। प्रंशसकों ने उन्हे पहचान लिया ओर फोटोग्राफ लेने लगे। कुछ देर दरगाह में बीताने के बाद पठान वापस लौट गये।
