अजमेर / राजस्थान भाजपा प्रदेश अल्पसंख्यक मोर्चा उपाध्यक्ष सैयद इब्राहीम फखर ने विज्ञप्ति जारी कर बताया कि दरगाह नाज़िम जो कि एक कांग्रेसी परिवार से है, अपनी सोची समझी रणनीति बार बार गलत बयानी कर अजमेर के शांत साम्प्रदायिक माहौल को खराब कर रहा है। जैसा कि कल दरगाह कॉप्लेक्स, सिविल लाईन्स अजमेर में बम की अफवाह उडाकर अपनी सुरक्षा की मांग करना ना केवल एक बचकानी हरकत है बल्कि एक जिम्मेदार व्यक्ति द्वारा गैरज़िम्मेदाराना रवैया है। अगर दरगाह नाज़िम को अपनी जान का इतना ही डर है तो सवाईमोधोपुर जाकर पुनः मास्टर की नौकरी करें यहां प्रशासनिक जिम्मेदारी निभाते हुऐ। अजमेर के शांत चित माहौल में सौहद्रता नहीं भर सकते तो उसे बिगाडने की कोशिश ना करें।
दरगाह नाज़िम दरगाह कमेटी कर्मचारियों और खुद के द्वारा किये जा रहे भ्रष्टाचार छिपाने के लिए बार बार अपनी सुरक्षा के लिए चिल्ला रहे है। भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चो दरगाह नाज़िम को चेतावनी देता है। वह अपनी इन गैर जिम्मेदाराना हरकतों से बाज़ आये अन्यथा भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा उनके खिलाफ आन्दोलन करेगा साथ ही श्री फखर ने प्रशासन से उपरोक्त प्रकरण में उचित जांच करवाने की मांग की है।
1 thought on “दरगाह नाज़िम बकवास बन्द करें-इब्राहीम फखर”
Comments are closed.
Sabhi rastrwadi muslim aap ke sath he fakhar sahab aur dini edaro ko siyast nahi karni chahiye.. Garib Nawaz ka darbar vo darbar he jaha Dharm ka bhi koyi badh nahi he. To behtar yahi he ki jimmedar koy paxpat na rakhkhe..