संतों पर हमले के विरोध में जैन समाज ने निकाला जुलूस

12मदनगंज-किशनगढ। जैन समाज के महाराष्ट्र स्थित पोतनरग में विराजमान प्रशांत विजय महाराज की 2 दिसंबर को व एक अन्य व्यक्ति की लोहे की रोड मार कर हत्या एवं 4 दिसंबर को चंदेरी में मुनि पूज्य सागर महाराज पर तलवार से हमले के विरोध में सकल जैन समाज द्वारा विशाल मौन जूलूस निकाला गया जो स्थानीय जैन भवन से प्रारंभ होकर नगर के मुख्य मार्गो से होते हुए उपखंड अधिकारी के निवास पर जाकर उपखंड अधिकार प्रभातीलाल जाट को ज्ञापन देकर सम्पन्न हुआ। ज्ञापन में बताया कि 2 दिसंबर को प्रशांत महाराज व अन्य व्यक्ति की लोहे की रोड मारकर हत्या कर दी एवं 4 दिसंबर को मध्यप्रदेश के चंदेरी में मुनि पूज्य सागर व मूनि प्रभात सागर महाराज पर कुछ लोगों ने तलवार से हमला कर दिया। मुनिश्री को बचाने के चक्कर में एक लड़का सौरभ जैन गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद आरोपी अभी तक पुलिस गिरफ्त में नहीं आए। हमले की सूचना के बाद समस्त भारतवर्ष में जैन बंधुअेा में रोष फैल गया। जैन समाज द्वारा दिए गए ज्ञापन मेंं बताया कि जैन समाज ने कभी किसी धर्मउपासक समाज के गुरूओं के साथ किसी प्रकार का दुव्र्यवहार नहीं किया न किसी प्रकार की ठेस पहुंचाई पर शांतिप्रिय समाज के साधुओं पर असामाजिक तत्वों ने हमला करके जैन समाज का ही नहीं बल्कि संपूर्ण देश की र्धनिरपेक्ष धर्मप्रधान संस्कृति का घोर अपमान किया है। सकल जैन समाज के लोगो ने दोषी व असामाजिक तत्वें के खिलाफ सख्त कार्यवाही की मांग करते हुए कहा कि जिस नगर से साधु संत विहार करें वहां के स्थानीय पुलिस चौकी से समाज के निवेदन पर दो सुरक्षाकर्मियों की स्वीकृति साधु संतो के विहार में लगायें।
इन संस्थाओं ने सौंपा ज्ञापन -ज्ञापन सौंपने वालो में श्री मुनिसुव्रतनाथ दिगम्बर जैन पंचायत, श्री आदिनाथ दिगम्बर जैन पंाचायत, श्री वर्धमान स्थानकवासी जैन श्रावक संघ, श्री ब्रज मधुकर सेवा समिति, श्री जैन श्वेताम्बर तेरापंथी सभा, श्री पुलक जन चेतना मंच, आदिनाथ नवयुवक मंडल, ज्ञानोदय नवयुवक मंडल, वीर संगीत मंडल, दिगम्बर जैन सोश्यल ग्रुप, जैन सोश्यल ग्रुप मार्बली सिटी, श्री दिगंबर जैन महिला महासभा, श्री चेलना जागृति महिला मंडल, श्री मुनि सुव्रतनाथ दिगम्बर जैन नवयुवक मंडल , श्री राजस्थान जैन युवा क्र ांफेस, श्री राष्ट्रीय जैन महिला जागृति मंच सदस्यों व पदाधिकारियों ने मिलकर उपखंड अधिकारी को संतो की सुरक्षा के लिए ज्ञापन सौंपा।
विश्व हिन्दू परिषद ने भी सौंपा ज्ञापन -जैन संतो पर हमले के विरोध मे विश्व हिन्दू परिषद बजरंग दल ने जिलाध्यक्ष गोविंद बंग के नेतृत्व में प्रदर्शन कर सकल जैन समाज की रैली में विश्व हिन्दू परिषद के सदस्यों ने शामिल होकर उपखंड अधिकारी को संयुक्त रूप से ज्ञापन सौंपा। इस अवसर पर नगर अध्यक्ष महेश सेन ने हिन्दू समाज के संतो पर असामाजिक तत्वों द्वारा हमला करने की निंदा की। इस अवसर पर नगर मंत्री जटा शंकर तिवारी, नगर उपाध्यक्ष ओमप्रकाश मीणा, भागचंद कुमावत, गजेन्द्र वैष्णव, अमित गोस्वामी, रामपाल रील, अर्जुन लुहार, प्रकाश फुलवारी आदि शामिल थे।

जिसके मन में राग नहीं वही होता है मुनिराज – विमद सागर
मदनगंज-किशनगढ। चारित्र का धारी दिगम्बर मुनि राज किसी के रूप को नहीं निहारता है क्योंकि जिसने अपने स्वरूप को निहार लिया है वो कभी भी किसी को नहीं निहारता है और सोचते है यह शरीर मिला, इस देह से सब का अच्छा करूंगा किसी का बुरा नही करूगा और जिसका मन में कंट्रोल होता है तो देह में अपने आप कंट्रोल हो जाता है जिनके अंतरा में वेराग्य बसा हुआ है जिसके मन में राग नहीं है वो ही दिगम्बर मुनि राज होता है। उक्त उद्गार आचार्य विमद सागर महाराज ने सिटी रोड स्थित जैन भवन में चल रहे विशेष प्रवचन श्रृंखला के तहत प्रवचन देते हुए कहे। उन्होनें आत्मा के बारे में बताते हुए कहा कि आत्मा हजारों वर्षो से जन्म मरण कर रही है और पीड़ा भोग रही है क्योंकि जीवन में सुख तो कुछ क्षण होता है और दुख पहाड़ के समान होता है। सम्यक दृष्टि हुए बिना आत्मा का कल्याण नहीं हो सकता है। उन्होने कहा कि उपसर्ग और परिषह तो त्यौहार के समान है। सभा में मंगलाचरण ब्र. प्रसन्न भैया ने व भजन अजीत बाकलीवाल ने प्रस्तुत किया। दीप प्रज्जवलन व पाद प्रक्षालन का सौभाग्य सुशील कुमार धर्मचंद काला परिवार को प्राप्त हुआ।

चौधरी को ऐतिहासिक जीत पर स्वागत का दौर शुरू
4मदनगंज-किशनगढ। किशनगढ़ विधानसभा चुनाव में भाजपा के बैनर तले ऐतिहासिक जीत दर्ज करने पर भागीरथ चौधरी के घर पर बधाईयों व स्वागत करने का दौर शुरू हो गया। सोमवार को ग्रामीणों व शहरवासियों ने मिठाई खिलाकर बधाई दी। किशनगढ़ मार्बल एसोसिएशन अध्यक्ष सुरेश टाक उपाध्यक्ष रमेश चांडक, हरिराम चौधरी, प्रकाश जाजू, विनोद मूंदडा, राजेन्द्र बैंसरोली ने विधायक चौधरी का माल्यार्पण कर स्वागत किया तथा ऐतिहासिक जीत की बधाई दी। इसके अलावा मूलचंद शेखावत, नाहर सिंह मेहता, महिला मोर्चा की सुरेखा टाक, मंजू जोधा आदि ने माल्यार्पण कर चौधरी का स्वागत किया व बधाई दी।

चालान जमा करवाने उमड़े विद्यार्थी
3मदनगंज-किशनगढ। महर्षि दयानंद सरस्वती विश्वविद्यालय के ऑनलाईन परीक्षा आवेदन की तारीख घोषित होने के साथ ही इन दिनों शहर के साइबर केफे व बैंको में लंबी कतारे लगी हुई दिखाई दे रही है। महाविद्यालयी स्तर की परीक्षाओं के लिए ऑनलाईन फार्म भरकर बैंक में चालाना जमा करवाना पड़ता है जिसके बाद उसका फार्म परीक्षा के लिए जमा हो जाता है। परिक्षाओं के लिए चालान भरने के लिए एक ही बैंक होने के कारण विद्यार्थियों की लंबी लंबी कतारें बैंक में लगी हुई रहती है जिसके कारण रोजमर्रा के बैंक के ग्राहकों को परेशानियो का सामना करना पड़ रहा है। उल्लेखनीय है कि विश्वविद्यालय द्वारा पिछले वर्ष बडौदा बैंक व स्टेट बैंक ऑफ इंडिया को चालान जमा कराने का काम दिया गया था जिससे विद्यार्थियों की भीड़ दो भाग में बंट गई थी पर इस बार स्टेट बैंक ऑफ इंडिया को छोडकर बडौदा बैंक को ही चालान जमा करवाने का कार्य दिया गया है जिससे शहर की बडौदा बैंक की शाखा पर अभ्यार्थियों की भारी भीड़ जमा होने लग गई है। वहीं बैंक प्रशासन की ओर से भी चालान जमा कराने वाले अभ्यार्थियों के सही पुख्ता इंतजाम नहीं कराने से रोजमर्रा के बैंक के ग्राहकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
-राजकुमार शर्मा

error: Content is protected !!