केकड़ी। भारतीय जनता पार्टी व्यापार प्रकोष्ट केकड़ी के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने गुरूवार को आयोजित हुई बैठक में सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित भाजपा की विधायक दल की नेता वसुंधरा राजे को पत्र लिख कर मांग की हैं कि केकड़ी विधानसभा क्षेत्र से विधायक निविर्चित हुए शत्रुघ्र गौतम को मंत्री बनाया जाये। पत्र में लिखा गया हैं कि भाजपा के गौतम ने कांग्रेस के कद्दावर नेता जो ना सिर्फ केकड़ी में बल्कि पूरे राजस्थान की कांग्रेस में अहम स्थान रखते थे तथा पिछली विधानसभा में सरकारी मुख्य सचेतक भी थे, उन्हें केकड़ी विधानसभा क्षेत्र से हराया हैं, इसलिये उन्हे मंत्री बनाया जाये।
इस अवसर पर बैठक में भाजपा शहर मण्डल अध्यक्ष रामनिवास तेली, महामंत्री अनिल राठी, व्यापार प्रकोष्ठ अध्यक्ष राजेन्द्र न्याती, मंत्री संजय खण्डेलवाल, महामंत्री कपिल विजय, आनंदीराम सोमाणी, जिला मंत्री मुकेश विजय, उपाध्यक्ष सीताराम मूणिया, संजय मून्दड़ा, महावीर न्याती, बालमुकुन्द तोषनीवाल,रामनिवास छीपा सहित कई पदाधिकारी व कार्यकर्तागण उपस्थित थे।
पेंशनर यात्री दल 15 को होगा रवाना
राजस्थान पेंशनर समाज शाखा केकड़ी के 25 पेंशनरों का दल वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना के अन्तर्गत 15 दिसंबर को केकड़ी शाखा अध्यक्ष सूरज किरण राठी के नेतृत्व में जगन्नाथ पुरी के लिए रवाना होगा। शाखा अध्यक्ष राठी ने बताया कि तीर्थयात्री पेंशनर दल का विदाई कार्यक्रम 15 दिसम्बर को पेंशनर समाज भवन में दोपहर 1 बजे आयोजित किया जाएगा।
शिक्षकों के हर मुद्दे को पहुंचाऊंगा सरकार तक-गौतम
शिक्षकों की हर समस्या पर विचार करूंगा और उन्हे सरकार तक पहुंचाउंगा तथा उन्हे हल करने का हर संभव प्रयास करूंगा। ये उद्गार केकड़ी विधायक शत्रुघ्रन गौतम ने राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय के पदाधिकारियों से मुलाकात के दौरान व्यक्त किये। राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय उपशाखा केकड़ी द्वारा विधायक चुने जाने पर गौ8ाम को जिलाध्यक्ष बिरदीचन्द वैष्णव के नेतृत्व में बधाई दी गई। इस अवसर पर शखा अध्यक्ष महेश शर्मा,मंत्री सुरेश चौहान,प्रदेश संयुक्त मंत्री घनश्याम नागोरिया,जितेन्द्र सिंह राठौड़,संजय वैष्णव,राजेन्द्र सुजेडिय़ा,ईद मोह6मद,रामबाबू स्वर्णकार सहित कई शिक्षकों ने गौतम का माल्यापर्ण कर उन्हे बधाई दी।
-पीयूष राठी