सूचना केन्द्र कला दीर्घा में दो दिवसीय चित्र प्रदर्शनी का उद्घाटन

चित्र प्रदर्शनी का उद्घाटन करते कलाविद् श्री राम जैसवाल एवं अन्य।
चित्र प्रदर्शनी का उद्घाटन करते कलाविद् श्री राम जैसवाल एवं अन्य।

अजमेर। राजकीय कन्या महाविद्यालय की छात्राओं की दो दिवसीय चित्र प्रदर्शनी का उद्घाटन आज सूचना केन्द्र कला दीर्घा में कलाविद् श्री राम जैसवाल ने किया। इस अवसर पर समकालीन चित्रकार श्री प्रहलाद शर्मा भी उपस्थित थे। श्री जैसवाल ने छात्राओं की कलाकृतियों की प्रशंसा कर उन्हें प्रोत्साहित करते हुए कहा कि कला सत्य की अनुकृति है इसके माध्यम से समाज को जोडा जा सकता है।
चित्र प्रदर्शनीे संयोजक डॉ. अमित राजवंशी के अनुसार यह पहला अवसर है जब महाविद्यालय की छात्राओं की चित्र प्रदर्शनी जन सामान्य के लिए आयोजित की जा रही है। प्रदर्शनी में 50 विद्यार्थियों की 300 चित्रकृतियाँ प्रदर्शित की गई है। प्रदर्शनी 14 दिसम्बर को दर्शको के अवलोकन हेतु प्रात: 10 से सांय 4 बजे तक खुली रहेगी। उद्घाटन कार्यक्रम में चित्रकार प्रहलाद शर्मा ने छात्राओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि ईश्वर की कत्र्तव्य शक्ति का संकुचित रूप जो हमे बोध हेतु मिलता है वही कला है, इस प्रदर्शनी द्वारा जन सामान्य छात्राओं की कला प्रतिभा से रूबरू हो सकेगा व कलात्मक वातावरण बनेगा।
कार्यक्रम अध्यक्षा प्राचार्य डॉ. मीरा चन्दावत ने कहा कि छात्राओं ने अपनी कला प्रतिभा का परिचय दिया है भविष्य में भी इस तरह की प्रदर्शनियां आयोजित होनी चाहिए। इससे पूर्व संयोजक डॉ. अमित राजवंशी ने अतिथियों एवं आगन्तुको का अभिनन्दन किया। कार्यक्रम का संचालन श्वेता आर्य ने किया। इस अवसर पर कन्या महावि़द्यालय के उपाचार्य श्री आर.एस. अग्रवाल, बडी संख्या में छात्राएं एवं आमजन भी मौजूद थे।

error: Content is protected !!