ईयूडीआर एक्ट के तहत 7 करोड़ 96 लाख रूपए की वसूली

avvnl-logo5अजमेर। अजमेर विद्युत वितरण निगम द्वारा चालू वित्तीय वर्ष के अक्टूबर माह तक ईयूडीआर एक्ट (विद्युत बकाया वसूली नियम) के तहत कुल 16 हजार 309 प्रकरणों में 7 करोड़ 96 लाख 49 हजार तीन सौ रूपए की वसूली की गई है।
निगम के प्रबन्ध निदेषक श्री पी.एस.जाट ने बताया कि बकाया वसूली के तहत उपभोक्ताओं से ईयूडीआर एक्ट के तहत नोटिस देकर कार्यवाही की गई। इसके तहत चालू वित्तीय वर्ष में अक्टूबर माह तक कुल 16 हजार 309 प्रकरणों में 7 करोड़ 96 लाख 49 हजार तीन सौ रूपए की वसूली की गई है। उन्हांेने बताया की सर्वाधिक वसूली सीकर सर्किल में 10 हजार 113 प्रकरणों में 3 करोड़ 72 लाख 31 हजार रूपए की वसूली की गई है। जबकि झुंझुनूं सर्किल में 705 प्रकरणों में 96 लाख 36 हजार, बांसवाड़ा सर्किल में 966 प्रकरणों में 78 लाख 50 हजार रूपए, उदयपुर सर्किल में एक हजार 600 प्रकरणों में 77 लाख 23 हजार, नागौर सर्किल में 446 प्रकरणों में 57 लाख 73 हजार, राजसमंद सर्किल में 212 प्रकरणों में 27 लाख 49 हजार, चितौड़गढ़ सर्किल में 367 प्रकरणों में 24 लाख 51 हजार, भीलवाड़ा सर्किल में 768 प्रकरणों में 23 लाख 61 हजार, प्रतापगढ़ सर्किल में 308 प्रकरणों में 11 लाख 95 हजार, डूंगरपुर सर्किल में 290 प्रकरणों में दस लाख 82 हजार, अजमेर जिला सर्किल में 210 प्रकरणों में 8 लाख 42 हजार तथा अजमेर शहर सर्किल में 324 प्रकरणों में 7 लाख 56 हजार रूपए की वसूली की गई है।

एनर्जी मीटरिंग एण्ड बिलिंग प्रषिक्षण कार्यक्रम जारी
अजमेर। अजमेर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड़, अजमेर जिला वृत के मीटर रीडरों तथा मीटर रीडिंग से जुड़े तकनीकी कर्मचारियों का एनर्जी मीटरिंग एण्ड बिलिंग प्रषिक्षण हाथी भाटा स्थित कार्यालय के कॉन्फ्रेन्स हॉल में दूसरे दिन भी जारी रहा।
प्रषिक्षण प्रभारी एवं कार्मिक अधिकारी (अ.जि.वृ.) श्री मुकेष गुप्ता ने बताया कि दूसरे दिन के प्रातः कालीन सत्र में अधिषाषी अभियन्ता(एमएम) श्री गोपाल चतुर्वेदी ने प्रषिक्षणार्थियों को बेसिक ऑफ इलैक्ट्रीसिटी, एटीएण्ड टी लॉसेज, एनर्जी मीटर्स एवं उनके उपयोग, एलटी सिंगल फेज एवं पॉलीफेज मीटर्स के विषय में जानकारी दी। वहीं द्वितीय सत्र में सहायक भण्डार नियंत्रक(अ.श.वृ.) श्री प्रषान्त पंवार द्वारा एनर्जी अकाउन्टिंग एण्ड ऑडिटिंग- टैरिफ पॉलिसी/टैरिफ स्ट्रक्चर पर जानकारी प्रदान की गई।
द्वितीय सत्र में ही सहायक अभियन्ता(आई टी) श्री जागृत गुप्ता ने प्रषिक्षुओं को कन्ज्यूमर इन्डैक्सिंग के अन्तर्गत उपभोक्ताओं के वर्गीकरण के विषय में जानकारी दी। तदुपरान्त कनिष्ठ अभियन्ता(एम एण्ड पी) श्री अमित पंवार ने मदार में स्थित मीटर लैब में प्रषिक्षणार्थियों को मीटर टेस्टिंग के बारें में प्रायोगिक प्रषिक्षण दिया।
अधिषाषी अभियन्ता(अ.जि.वृ.) श्री जे.एस.मांजू ने बताया कि प्रषिक्षण 18 दिसम्बर तक चलेगा जिसके अन्तर्गत अजमेर जिला वृत्त के 25 मीटर रीडरों तथा मीटर रीडिंग से जुड़े तकनीकी कर्मचारी प्रषिक्षण प्राप्त कर रहे हैं। यह प्रषिक्षण राजीव गांधी ग्रामीण विद्युतीकरण योजना के तहत ‘‘सी’’ एण्ड ‘‘डी’’ श्रेणी तकनीकी कर्मचारियों को राष्ट्रीय प्रषिक्षण कार्यक्रम के तहत दिया जा रहा है। यह प्रषिक्षण कार्यक्रम आर.ई.सी. द्वारा आयोजित किया गया है।
उन्होंने बताया कि प्रषिक्षण के तीसरे व अंतिम दिन प्रषिक्षुओं को बिजली अधिनियम 2003 के अन्तर्गत बिजली चोरी पकड़ने/निराकरण करने एवं सतकर्ता बरतने, सुरक्षा सम्बन्धी एवं सुरक्षा उपकरणों के उपयोग व विद्युत दुर्घटना रोकने सम्बन्धी एवं उपभोक्ताओं से संबंधित व्यावहारिक ज्ञान इत्यादि के सम्बन्ध में विषेषज्ञ अधिकारियों द्वारा प्रषिक्षण दिया जावेगा।

error: Content is protected !!