विहिप और बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने फूंका प्रधानमंत्री का पुतला

17-12-13 - 2केकड़ी। सांप्रदायिक एवं लक्षित हिंसा निवारण विधेयक को वापस लेने की मांग को लेकर विश्व हिन्दु परिषद व बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने मंलवार को यहां विरोध प्रदर्शन करते हुए प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का पुतला फूंका। इससे पूर्व कार्यकर्ताओं ने तीनब8ाी चौराहे पर भी जमकर नारेबाजी की। इस अवसर पर बजरंग दल अजमेरू के जिला संयोजक दशरथ कुमार साहू ने बताया कि इस बिल के आमुख में ही यह उल्लेख है कि सभी बहुसं2यक अपराधी है और सभी अल्पसं2यक निर्दोंष पीडि़त है। यह प्राकृतिक न्याय का पूर्ण उपहास है और बहुसं2यकों के साथ भेदभाव है। इस विधेयक में अपराध सिद्ध करने की जि6मेदारी शिकायतकर्ता अल्पसं2यक की ना होकर जिस बहुसं2यक के खिलाफ शिकायत की गई है उसे अपने आप को निरपराध सिद्ध करने की होती है। विश्व हिन्दु परिषद के नगर अध्यक्ष चांदमल जैन ने बताया कि इस विधेयक के अनुसार एस.पी. स्तर के पुलिस अधिकारी जांच की प्रगति के बारे में अल्पसं2यक शिकायतकर्ता को हर सप्ताह उसके घर जाकर बतानी होगी। केवल इतना ही नहीं यह बिल राज्य की शक्तियों को भी प्रभावित करेगा। परिषद के अध्यक्ष महावीर सिंह भाटी ने बताया कि यह बिल सभी पर समान रूप से लागू ना होकर केवल हिन्दूओं को निशाना बनाने के लिए बनाया है जो कि कानून के आधार भूत सिद्धांतों के विरूद्ध है। इस अवसर पर विभाग मंत्री रामस्वरूप माहेश्वरी, नगर मंत्री श्याम सुन्दर शास्त्री, प्रखण्ड संयोजक पप्पू लाल प्रजापत, प्रखण्ड सहसंयोजक ओमप्रकाश भाटी, नगर संयोजक हेमराज सोनी, नगर सहसंयोजक टोनी माली, हेमराज आचार्य, राकेश माली, पृथ्वीराज चौहान, दीपक साहू, बिज्जू आछेरा, अशोक सोनी, रामअवतार चौधरी, संजय लौहार, लाभचंद लक्षकार सहित कई कार्यकर्ता मोजूद थे।

केकड़ी में युवा जाट महासभा ने दी ओला को श्रद्धांजलि

17-12-13अखिल भारतवर्षीय जाट महासभा केकड़ी ने वरिष्ठ जाट नेता व पूर्व केन्द्रीय मंत्री शीशराम ओला को श्रद्धांजलि अर्पित की। महासभा द्वारा मंगलवार को यहां कोटा रोड़ पर स्थित होटल लक्ष्मी पैलेस में श्रंद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। संगठन के जिला अध्यक्ष एडवोकेट निरंजन चौधरी ने बताया कि श्रद्धांजलि सभा में केकड़ी क्रय विक्रय समिति अध्यक्ष एवं बार एसोसिएशन के अध्यक्ष मदनगोपाल चौधरी, पूर्व प्रधान सीमा चौधरी, एडवोकेट रविन्द्र चौधरी, केदार चौधरी, सुरेन्द्र चौधरी, सुरेश डसाणियां, भागचंद सुंडा, शिवजीराम जाखड़, राजेन्द्र चौधरी, गिरधारी चौधरी,एडवोकेट निर्मल चौधरी,रामेश्वर लाल मूंदड़ा,मनोज आहूजा,छोटूलाल कुमावत,हेमन्त जैन शिवराज जाट, पदम रांटा, तेजपाल पूरी, कंवरअली शोरगर, धनेश जैन, विनोद कुमावत, रमेश माली सहित कई लोग मौजूद थे। श्रंद्धांजलि सभा को संबोधित करते हुए अतिथियों ने श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि शीशराम ओला के निधन से जाट समाज की अपूरणीय क्षति हुई है।

शिक्षक संघ राधाकृष्णन ने दी विधायक को बधाई

राजस्थान शिक्षक संघ राधाकृष्णन ने मंगलवार को यहां नवनिर्वाचित विधायक शत्रुघ्र गौ8ाम से भेंट कर उन्हे बधाई दी। संगठन ने शाखा अध्यक्ष शिवशंकर राठौड़ व प्रदेश महामंत्री पवन कुमार राठी के नेतृत्व में गौ8ाम का माल्यापर्ण व साफ बंधवा कर अभिनंदन किया। इस अवसर पर संगठन के बेटी बचाओ अभियान के पोस्टर का भी विधायक गौ8ाम ने विमोचन किया।

जगदीशपुरी महाराज १९ से केकड़ी में
17-12-13 - 3महामण्डलेश्वर आचार्य स्वामी जगदीशपुरी महाराज का १९ दिसंबर को केकड़ी में आगमन होगा। सतसंस्कार समिति के अध्यक्ष बिरदीचन्द नुवाल ने बताया कि इस अवसर पर गीता भवन में प्रतिदिन चार से सांय पांच बजे तक नियमित सत्संग कार्यक्रम का आयोजन होगा जिसमें महाराज प्रवचन करेगें। समिति के सचिव सुरेन्द्र जोशी ने बताया कि इस अवसर पर समिति की ओर से नवनिर्वाचित विधायक शत्रुघ्र गौ8ाम का स6मान समारोह भी आयोजित किया जायेगा।
पीयूष राठी

error: Content is protected !!