मदनगंज-किशनगढ। नवनिर्वाचित विधायक भागीरथ चौधरी के मंगलवार को राजकीय यज्ञनारायण चिकित्सालय के निरीक्षण के दौरान अस्पताल प्रबंधन की पोल सामने आई। अस्पताल में साफ-सफाई थी न ही दवा वितरण की माकूल व्यवस्था नजर आई। इस पर विधायक चौधरी ने पीएमओ डा. नरेश मित्तल को फटकार लगाई। चौधरी ने एक माह के भीतर अस्पताल की व्यवस्थाओं को दुरूस्त करने की हिदायत दी। अस्पताल पहुंचे और वहां गायनिक सहित अन्य वार्डों का निरीक्षण कर मरीजों से बात की। बाद में आउटडोर में चिकित्सक व वहां कतार में खड़े मरीजों से बात की।
विधायक चौधरी को अस्पताल में भर्ती मरीजों व उनके परिजनों ने शिकायते भी की। उन्होने बताया कि अस्पताल में व्याप्त गंदगी के कारण परिसर में बदबू और मच्छरों की भरमार से मरीज स्वस्थ्य होने के बजाय परिजन भी बिमार हो रहे है। अस्पताल प्रबंधन को शिकायत करने के उपरांत भी कोई हल नही निकलता।
पीएमओ को लगाई फटकार- अस्पताल की हालत देख कर तथा मरीजों की शिकायते सुनकर विधायक चौधरी ने पीएमओ नरेश मित्तल को फोन पर फटकार लगाते हुए एक माह के भीतर व्यवस्थाओं को दुरूस्त करने एवं नि:शुल्क दवा वितरण व्यवस्था को सुधारने की हिदायत दी है।
व्यवस्थाओं में सुधार हो- इस दौरान मोके पर मौजूद कार्यवाहक पीएमओ अशोक जैन को मरीजों का पूरा ध्यान रखने और उनके स्वास्थ्य चिकित्सा में कोताही बरतने वाले चिकित्सकों के विरूद्ध कार्यवाही करने को कहा है। चौधरी ने अस्पताल की सफाई व्यवस्था को सुचारू करने के साथ अन्य व्यवस्थाओं में सुधार करने की हिदायत दी।
गायनिक वार्ड बदहाल- अस्पताल के निरीक्षण के दौरान महिलाओं ने विधायक चौधरी को वार्ड में पसरी गंदगी व बदबू से अवगत कराते हुए चिकित्सकों द्वारा समय पर उपचार नही किए जाने व निजी अस्पताल में जाने की सलाह देकर मोटी रकम ऐठने की शिकायते की।
जनप्रतिनिधी हो तो ऐसा- राजकीय अस्पताल में विधायक चौधरी के आकस्मिक निरीक्षण से अस्पताल में हड़कम्प सा मच गया और कर्मचारी परिसर में फेली गंदगी को झाडू लगाकर सफाई में जुट गये। किसी विधायक के यूं अस्पताल के निरीक्षण पर आने को देख अस्पताल में भर्ती मरीजों के परिवारजनों ने कहा कि विधायक हो तो ऐसा जो जनता के दुख-दर्द को समझे।
-राजकुमार शर्मा

Send