नव निर्वाचित विधायकों का अभिनन्दन किया जायेगा

bjp logoअजमेर। भारतीय जनता पार्टी शहर जिला अजमेर द्वारा दिनांक 25 दिसम्बर बुधवार को पूर्व प्रधानमंत्री श्री अटलबिहारी वाजपेई जी के जन्मदिवस के दिन अजमेर शहर से नव निर्वाचित विधायकों श्री मती अनिता भदेल व श्री वासुदेव देवनानी का अभिनन्दन किया जायेगा।
यह निर्णय जिलाध्यक्ष रासासिंह रावत की अध्यक्षता में आयोजित शहर भाजपा की बैठक में लिया गया। दिनांक 25 दिसम्बर को सायं 4 बजे स्थानीय विजयलक्ष्मी पार्क में आयोजित इस अभिन्नदन समारोह में भाजपा व अग्रिम संगठनों के सभी पदाधिकारी,विषष व स्थायी आमंत्रित सदस्य,जिला व मण्डलों की कार्यकारिणीे व बूथ स्तर तक के कार्यकर्त्ता भाग लेंगे।
बैठक में मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे के आगामी लोकसभा चुनावों में मिषन 25 के तहत मतदाता सूचियों में नाम जुडवाने के कार्य में बुथ पालको व बीएलए द्वितीय की सक्रिय भागीदारी सुनिष्चित करते हुए शीघ्र ही शहर के चारों मण्डलों की बैठक आयोजित करने का निर्णय लिया गया।
बैठक में रासासिंह रावत,विधायक श्रीमती अनिता भदेल,वरिष्ठ उपाध्यक्ष अरविन्द यादव,जयकिषन पारवानी,महामंत्री धर्मेन्द्र गहलोत,सोमरत्न आर्य,कैलाष कच्छावा,मण्डल अध्यक्ष आनन्द सिंह राजावत,घीसू गढवाल,रमेष सोनी,नरपत सिंह,महामंत्री महेष शर्मा मौजूद थे।

error: Content is protected !!