ब्यावर। राजकीय अमृतकौर चिकित्सालय ब्यावर में शुक्रवार 20 दिसम्बर को विशाल पुरूष नसबंदी (एनएसवी) शिविर लगाया जा रहा है। इस दृष्टि से बुधवार को अमृतकौर चिकित्सालय के लेक्चर हाल में ब्लॉक सीएमओ जवाजा डॉ0 सी0एल0परिहार की अध्यक्षता मंे एक आवश्यक बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक में अमृतकौर चिकित्सालय के सर्जन डॉ0 सी 0एल0 भाटी एवं डॉ मधूसदन टॉक , चिकित्सा प्रभारी डॉ0 सी पी सेन (प्रा0स्वा0के0 किशनपुरा) , डॉ0 कमलेश भारतीय ( प्रा0स्वा0के0 राजियावास) , आशीष मोदी ( बी0 पी0 एम0 ब्लाक जवाजा) तथा ब्यावर ईएसआई के प्रभारी चिकित्साधिकारी एव ंअमतृकौर चिकित्सालय ब्यावर में कार्यरत स्टाफकर्मियों ने भाग लिया। ब्लॉक सीएमओ डॉ0 सी0एल0 परिहार द्वारा वर्तमान समय में नसबन्दी की आवश्यकता के बारे में विस्तार से जानकारी दी एवं कहा कि जनसंख्या नियंत्राण के लिये पुरूष नसबन्दी एक अच्छा साधन है। बीसीएमओ द्वारा इसी क्रम म ें उपस्थित स्टाफ को क्षेत्रा में प्रचार – प्रसार कर अधिक से अधिक संख्या में शिविर में केस लाने हेत ु प्रेरित किया गया । बैठक में डॉ0 सी 0एल0 भाटी ने अवगत कराया कि शिविर हेतु समस्त आवश्यक तैयारी कर ली गयी है, किसी भी केस को किसी प्रकार की कोई कठिनाई नहीं आने दी जावेगी। ग्रामीण क्षेत्रा से भी अधिक केस शिविर में लाने हेतु अवगत कराया गया । सम्बन्धित क्षेत्रा के चिकित्सा अधिकारी प्रभारी को कार्य -योजना बनाकर एवं कर्मचारी अनुसार लक्ष्य आवंटित कर कार्य करने हेतु अवगत कराया। यह भी बताया गया कि शिविर का प्रचार ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रा में माईक द्वारा भी करवाया जा रहा है।
मोटिवेटर को मिलेगी प्रोत्साहन राशि
बीसीएमओ डॉ0 सी0एल0 परिहार ने बताया कि 20 दिसम्बर को आयोजित होरहे इस विशाल नसबंदी शिविर में पुरूष नसबन्दी कराने वाले पुरूष को 1100 रूपये प्रोत्साहन राशि का भुगतान किया जावेगा तथा केस मोटिवेट कर लाने वाले कर्मचारी को 200रूपये प्रेरक राशि का भुगतान किया जावेगा।
राशि खाते में जमा
ब्यावर। ब्लॉक शिक्षा अधिकारी कार्यालय जवाजा के अधीन संचालित समस्त विद्यालय के एसएमसी के खातों में माह नवम्बर 2013 से संबंधित कुकिंग कनवर्जन एवं कुक-कम-हैलपर की राशि जमा करवा दी गई है । इस आशय की जानकारी बीईईओ लक्ष्मण सिंह पंवार ने दी।
पीसीपीएनडीटी सलाहकार बैठक
ब्यावर। एसडीओ भगवती प्रसाद की अध्यक्षता में 19 दिसम्बर को प्रातः 11 बजे उपखण्ड कार्यालय मेें पीसीपीएनडीटी सलाहकार समिति की बैठक रखीगई है। बैठक में एसडीओ भगवती प्रसाद समिति द्वारा सदस्यों के साथ गर्भधारण पूर्व एवं प्रसव पूर्व निदान तकनीक( लिंग) चयन प्रतिषेध अधिनियम के संबंध में चर्चा की जाएगी।