ओरिएंटेशन कोर्स उच्च शिक्षा के लिए समर्पण का अवसर देता है-राजपुरोहित

DSC04857

Prof. B.S. Rajpurohit
Prof. B.S. Rajpurohit

 

DSC04900

Prof. M.M. Salunkhe
Prof. M.M. Salunkhe

बांदरसिंदरी। ‘‘ओरिएंटेशन कोर्स, अपनी आत्मा की खोज करने, खुद का आकलन करने और अपने आप को उच्च शिक्षा के पाठ्यक्रम के लिए खुद को पुनः समर्पित करने का अवसर प्रदान करता है’’ यह कहना था जयनारायण व्यास विष्वविद्यालय के कुलपति प्रो. बी.एस. राजपुरोहित का। वे विष्वविद्यालय के विभिन्न संकायों के षिक्षक प्रतिभागियों को ओरिएंटेशन कोर्स के उद्घाटन सत्र में मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित कर रहे थे। यह पहला अवसर है जब राजस्थान केन्द्रीय विष्वविद्यालय ने जयनारायण व्यास विष्वविद्यालय के अकादमिक स्टॉफ कॉलेज के संयुक्त तत्वावधान में इस विषेष ओरिएंटेशन कोर्स का आयोजन किया है जो 11 जनवरी तक चलेगा। प्रो. राजपुरोहित ने कहा कि इस तरह का कोर्स आपस में सीखने का अवसर प्रदान करता है जिसका हमें भरपूर फायदा उठाना चाहिए क्योंकि देष की भावी पीढ़ी को सही राह दिखाने की जिम्मेदारी एक षिक्षक पर होती है। उन्होंने कहा कि असली शक्ति एक षिक्षक के पास होती है क्योंकि एक षिक्षक ही आई.ए.एस. ओर आई.पी.एस. अधिकारी तैयार करता है। इस पेषे की सुंदरता तभी है जब आप अपने ज्ञान को एक दूसरे के साथ बांटे।
राजस्थान केन्द्रीय विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. एम.एम. सालुंखे ने उद्घाटन सत्र की अध्यक्षता करते हुए कहा कि सभी प्रतिभागियों को इस अवसर का भरपूर लाभ उठाना चाहिए और ओरिएंटेशन कोर्स के जरिये एक दूसरे को जानने का प्रयास करना चाहिए। उन्होनें जयनारायण व्यास विष्वविद्यालय को राजस्थान केन्द्रीय विष्वविद्यालय में इस विषेष ओरिएंटेशन कोर्स को संचालित करने के लिए धन्यवाद दिया।
इससे पूर्व जयनारायण व्यास विष्वविद्यालय अकादमिक स्टॉफ कॉलेज के डॉ. प्रदीप के शर्मा ने यह उम्मीद जताई कि निष्चित रूप से इस पाठ्यक्रम की समाप्ति पर विष्वविद्यालय के पास ऊर्जावान व उत्साही षिक्षकों की एक अच्छी टीम होगी जो उच्च षिक्षा में एक नया कीर्तिमान स्थापित करेगी।
उद्घाटन सत्र के प्रारंभ में राजस्थान केन्द्रीय विष्वविद्यालय के डीन अकादमिक प्रो. के.सी. शर्मा ने सभी का स्वागत किया।
कोर्स में प्रतिभागियों को बेहतर शिक्षा की रणनीति, मल्टीमीडिया लर्निंग, तनाव और समय प्रबंधन, क्रिटिकल थिंकिंग, सर्विस रूल्स, वेलफेयर स्कीम्स, महिला सषक्तिकरण, आदि विषयों की विस्तृत श्रृंखला की ओर उन्मुख किया जाएगा। विष्वविद्यालय द्वारा विभिन्न विषय विषेषज्ञों जैसे केन्द्रीय विष्वविद्यालय उड़ीसा की कुलपति प्रो. सुरभि बनर्जी, अजमेर के मेडिकल अधीक्षक डॉ. अषोक चौधरी, प्रबंधन के विषेषज्ञ श्री एन.डी. माथुर एवं श्री अनिल मेहता, समाजषास्त्री श्री राजीव गुप्ता आदि शामिल हैं जिन्हें ओरिएंटेशन कोर्स के दौरान विभिन्न सत्रों में विषेष व्याख्यान देने हेतु आमंत्रित किया गया है। विष्वविद्यालय के विषय विषेषज्ञों को भी ओरिएंटेशन कोर्स के सत्रों को संबोधित करने का अवसर प्रदान किया गया है।
प्रबंधन विषेषज्ञ यूएसए के जस्टिन पॉल व नेशनल इनोवेशन फाउंडेशन ऑफ इंडिया के निदेषक डॉ. विपिन कुमार व आई.आई.एम. अहमदाबाद के प्रो. अनिल गुप्ता भी ओरिएंटेशन कोर्स के दौरान विषेष व्याख्यान देंगे।
अन्त में विष्वविद्यालय कुलसचिव एम.एस. यादव ने धन्यवाद ज्ञापित किया।

(अनुराधा मित्तल)
जनसम्पर्क अधिकारी

error: Content is protected !!