अरांई। अरांई ग्राम पंचायत द्वारा अतिक्रमण हटाने क ा प्रस्तावित कार्यक्रम बुधवार सुबह निरस्त हो गया। इसके चलते सरकारी भूमि अतिक्रमण मुक्त होनें से वंचित रह गई। तहसीलदार जगदीश यादव ने बताया कि प्रस्तावित अतिक्रमण को हटाने के लिए ग्राम पंचायत अरंाई द्वारा जो कार्यवाही की गई थी वो अधूरी थी। इस दौरान जगह का चिन्हिकरण में खसरा नम्बर का अभाव, मौका रिपोर्ट , सहित भूमि से बेदखली क रने की आवश्यक कार्यवाही के क ारण अतिक्रमण नहीं हटाया गया। इस दौरान मौके पर पहुंची जेसीबी, ट्रेक्टर, आदि को बेरंग ही लौटना पडा। वहीं मामले को लेकर सरपंच भवर गोपाल गौड का कहना है कि प्रस्तावित अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही पुलिस जाब्ते की कमी के कारण नहीं हो पाई। जल्द ही अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही आगामी निश्चित अवधि को क ी जायेगी। जानकारी के अनुसार अतिक्रमणधारियों की सूची में मुख्य रूप से चार व्यक्तियों के नाम मुख्य थे। गौरतलब है कि आबादी व सरकारी भूमि पर अतिक्रमण को लेकर ग्रामीणों में आये दिन भूमाफिया चर्चा में है परन्तु प्रशासन की नाकामी के चलते नियम कायदों की धज्जिया उडायी जा रही है। साथ ही तहसील मुख्यालय के चहुंओर अतिक्रमणकारी हावी है। मुख्यालय के हालातों को देखकर ही अन्य ग्राम पंचायतों में सरकारी आबादी व चरागाह भूमि पर अतिक्रमण के साये क े नजारे का अंदाजा लगाया जा सकता है। जहॉ मालपुरा मार्ग सहित, चरागाह भूमि पर पक्का व कच्चा निर्माण, आनासागर तालाब, खापरिया तालाब में पत्थर की ट्रोलिया जैसे कई मामले प्रशासन की नजरों में होने के बावजूद प्रशासन अपनी आखें मंूद बैठा है।
इनका कहना :- अतिक्रमण हटाने क ी कार्यवाही के दौरान पुलिस जाब्ता थाने पर मौजूद था। ग्राम पंचायत की अपूर्ण कार्यवाही के चलते अतिरिक्त पुलिस जाब्ता नहीं बुलाया गया। इस कारण अतिक्रमण नहीं हटाया गया।
-रूपाराम, थानाधिकारी, पुलिस थाना अरांई
पैंशनर्स हुए सम्मानित
अरांई। कस्बे के तीन पैंशनर्स को मंगलवार को जिला पैंशनर्स समाज द्वारा सम्मानित किया गया। अरांई शाखा के अध्यक्ष ओम प्रकाश सारण ने बतया कि अस्सी वर्ष पूर्ण करने पर झाडोल निवासी रामगोपाल शर्मा, जुगलीपुरा निवासी कल्याणमल पुरोहित एवं अरांई निवासी रमेश चन्द गौड को सॉल, स्मृति चिन्ह एवं माला पहना कर सम्मानित किया गया। अरांई से हीराल गुर्जर, गजानन्द राकेश, हनुमान प्रसाद शर्मा सहित पैंशनर्स ने कार्यक्रम में भाग लिया।
-मनोज सारस्वत