नार्थ वेस्र्टन रेलवे एम्पलाइज यूनियन ने मांगा हड़ताल मत

NWREU01अजमेर। नार्थ वेस्र्टन रेलवे एम्पलाइज यूनियन के द्वारा बुधवार को कैरिज कारखाने पर गेट मीटिंग का आयोजन कर 20 ओर 21 दिसंबर को आयोजित हडताल मत में अपना पूरा सहयोग देने के लिये कर्मचारीयों से आह्नवान किया गया। यूनियन के महासचिव मुकेश माथुर ने बताया कि आलॅ इंडिया रेलवे मैन्स फैडरेशन के लगातार प्रयासों के बावजूद भारत सरकार रेल कर्मचारियों की जायज समस्याओं के निराकरण के लिये गंभीर नही है। 13 सितम्बर 2013 को एआईआरएफ की नई दिल्ली में आयोजित सामान्य परिषद की बैठक में रेल कर्मचारियों की वर्षो से लम्बित मांगे जिसमें नई पेन्शन नीति को समाप्त करने, महगांई भत्ते का वेतन में विलय, पदों का समापन रोक कर रिक्तियों को भरने, आउट सोर्सिंग बंद करने, बोनस की सीलिंग लिमिट 3500 को हटाने, आयकर सीमा 5 लाख रूप्ये करने, सहित अन्य मांगो के प्रति सरकार के ढुलमुल रवैये के विरोध में 20 ओर 21 दिसंबर को हडताल मत लेने का निर्णय किया गया है।

error: Content is protected !!