अजमेर। जिला पुलिस ने बुधवार को तीन संदिग्धों को वारदात करने से पहले ही हथियार सहित धर दबोचा। क्रिश्चयनगंज थाना प्रभारी नेम सिंह ने बताया कि मुखबीर से मिली सूचना के आधार पर माकडवाली रोड स्थित हांडी रेस्टोरेंट के पास बताये गये हुलिये के आधार पर जब संदिग्धों से पूछताछ की तो वे घबरा गये। तलाशी लेने पर तीनों के कब्जे से दो देशी कट्टे ओर चार जिंदा कारतूस बरामद कर आरोपीयों के विरूद्ध आम्र्स एक्ट मेें मुकदमा दर्ज कर लिया। पकडे गये आरोपी जयपुर निवासी बलीराम मीणा से एक देशी कट्टा एक जिंदा कारतूस, रिंकू उर्फ मनोज से एक देशी कट्टा एक जिंदा कारतूस, ओर हनुमान सहाय से दो जिंदा कारतूस बरामद किये है कार्यवाही को अंजाम देने वाली टीम का नेतृत्व एएसपी राजीव पचार ने किया। एएसपी राजीव पचार के साथ थाना प्रभारी नेमसिंह, स्पेशल टीम के विजयसिंह, एएसआई बाबूलाल, चैनाराम, मुकेश, शंकरलाल ओर रतनसिंह शामिल थे।