वस्त्र निर्माण की बारिकियाँ सीखी संस्कृति द् स्कूल के नौनिहालों ने

DSC01882अजमेर – संस्कृति द् स्कूल के कक्षा छठी से आठवीं तक के विद्यार्थियों के लिए रसायन शास्त्र विभाग द्वारा एक शैक्षणिक भ्रमण का आयोजन किया गया । विद्यालय द्वारा विद्यार्थियों को किषनगढ़ की कॉटन मिल दिखाने ले जाया गया । विद्यार्थियों के साथ मिडिल कक्षाओं की प्रभारी श्रीमती कल्पना परमार, रसायन शास्त्र की अध्यापिका ऋजुला गुसैन तथा कक्षाओं की कक्षा अध्यापिकाएँ भी गईं ।
किषनगढ़ हाईटेक टेक्सटाइल पार्क में छात्रों ने कॉटन से यार्न बनाने तथा यार्न से कपड़े की वीवींग (बुनाई) प्रक्रिया को विस्तार से समझा । के.एच.टी.पी. (किषनगढ़ हाईटेक टेक्सटाइल पार्क के चेयर पर्सन श्री दिग्विजय अग्रवाल ने विद्यार्थियों हेतु उचित प्रबंध किए तथा प्रोडक्षन मैनेजर श्री बी.एस. राठौड़, चीफ इंजीनियर श्री सुनील भारद्वाज तथा साइट इन्चार्ज श्री विनोद पारीक ने मिल की कार्यप्रणाली को समझाने हेतु विद्यार्थियों का मार्गदर्षन किया।
ले कर्नल ए के त्यागी (रिटा)
प्राचार्य

error: Content is protected !!