अजमेर। स्पेशल ओलम्पिक भारत द्वारा विकलांग बच्चों के लिए आयोजित पांच दिवसीय राष्ट्रीय खेलकूद प्रतियोगिता आज अजमेर के पटेल मैदान में सम्पन्न हो गई। इस प्रतियोगिता में 18 राज्यों के पांच सौ खिलाड़ी 111 कोच ने भाग लिया। मयास नेशनल गेम्स का यह आयोजन राजस्थान महिला कल्याण मण्ड़ल चाचियावास के सहयोग से आयोजित हुआ जिसमे चार खेल व एथलैटिक प्रतियोगिताएं आयोजित हुई जिनमें तैराकी, बैडमिंटन, टेबल टेनिस व बोची खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित हुई। अजमेर दक्षिण की विधायक श्रीमती अनिता भदेल ने समापन समारोह में विजेता खिलाडियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि मंदबुुद्घि के बच्चों की विशेष रूप से आयोजित इस राष्ट्रीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन अजमेर के लिए सौभाग्य की बात है और इनके लिए खेलो का संचालन करना चुनौती पूर्ण है। उन्होंने इस प्रतियोगिता में पूरे देश के विभिन्न कोनों से भाग लेने आए विकलांग व मंदबुद्घि के बच्चों का स्वागत करते हुए यह भी कहा कि उनके बीच आकर उन्हें अत्यधिक प्रसन्नता हुई है और वे हमेशा ऐसे आयोजन में अपनी ओर से पूरा सहयोग प्रदान करेंगी।
जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री सी.आर. मीणा ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की और खिलाडिय़ों को पुरस्कार वितरीत किए। समारोह में उप निदेशक सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग श्री प्यारे मोहन त्रिपाठी एवं उप निदेशक समाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग श्रीमती विजयलक्ष्मी ने भी विजेता खिलाडिय़ों को पुरस्कृत किया। समारोह में विजेता को गोल्ड मैडल, उप विजेता को सिल्वर मैडल तथा तीसरे स्थान पर रहे खिलाडिय़ों को कांस्य पदक से सम्मानित किया गया।
15 दिसम्बर से आयोजित इस प्रतियोगिता में राजस्थान , आसाम, तमिलनाडू, कर्नाटक, पश्चिम बंगाल, नागालैण्ड, मध्य प्रदेश, छतीसगढ़, झारखण्ड़, उत्तर प्रदेश, बिहार, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखण्ड, दिल्ली, उडीसा, हरियाणा तथा जम्मू कश्मीर के 500 खिलाडियों व 111 कोच ने भाग लिया। प्रतियोगिता में नेशनल स्पोर्टस डायरेक्टर श्री विटॅर वाज तथा राजस्थान के एरिया डायरेक्टर यू.के. पाण्डे ने भी भाग लिया। समापन समारोह में बैडमिंटन एसोसिएशन के सचिव श्री सौमरत्न आर्य, श्री डी.के. सिंह भी मौजूद थे तथा आयोजक संस्था की कार्यकारी अधिकारी श्रीमती क्षमा आर कौशिक ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया।
