अजमेर। भारतीय जनता पार्टी शहर जिला अजमेर ने आज मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे द्वारा मंत्रीमंडल गठन के प्रथम चरण में राज्य के वरिष्ठ एवं अनुभवी नेताओं को प्रतिनिधित्व दिए जाने का स्वागत किया है।
भाजपा जिलाध्यक्ष रासासिंह रावत,विधायक वासुदेव देवनानी, श्रीमती अनिता भदेल,पूर्व मंत्री श्रीकिषन सोनगरा,पूर्व जिलाध्यक्ष पूर्णाषंकर दषौरा,षिवषंकर हेडा,धर्मेष जैन,वरिष्ठ उपाध्यक्ष अरविन्द यादव,जयकिषन पारवानी,महामंत्री धर्मेन्द्र गहलोत,सोमरत्न आर्य,कैलाष कच्छावा,वरिष्ठ नेता प्रो.बी.पी.सारस्वत,सुरेन्द्रसिंह शेखावत,डा.कमला गोखरू,मण्डल अध्यक्ष आनन्द सिंह राजावत,घीसू गढवाल,रमेष सोनी,नरपत सिंह,महामंत्री महेष शर्मा ने प्रथम चरण में अजमेर जिले से श्री सावरलाल जाट को प्रतिनिधित्व दिए जाने पर मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया है।
भाजपा नेताओं ने बुधवार को मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे द्वारा राज्य में बजरी खनन से रोक हटाने के लिए के लिए बजरी खनन प्रस्ताव को मंजूरी दिए जाने के निर्णय का भी स्वागत करते हुए कहा है कि इससे राज्य भर में बेरोजगार हुए लाखों मजदूरों को रोजगार मिलने के साथ ही विकास कार्यो व बड़ी परियोजनाओं के कामों को गति मिलेगी।