युवा वैष्य महासम्मेलन अजमेर ईकाई की बैठक आयोजित

umesh photoअजमेर। अखिल भारतीय युवा वैष्य महासम्मेलन अजमेर ईकाई की बैठक आज दिनांक 22 दिसम्बर को इण्डोर स्टेडियम में श्री सुभाष जी काबरा की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक मेें निर्णय लिया गया की-वैष्य मतदाताओं के नाम सूची में जुडवाने के लिये सघन जनसम्पर्क अभियान आगामी सप्ताह भर तक युवा षाखा द्वारा चलाया जायेगा जिसका षुभारम्भ रविवार को किया गया। युवा महासम्मेलन के अध्यक्ष उमेष गर्ग ने बताया की विघानसभा चुनाव में प्रायः देखा गया की काफी वैष्य समाज के मतदाताओं के नाम मतदाता सूची मंे नही थे जिससे वे मतदान से वंचित रह गये इसे देखते हुये युवा वैष्य महासम्मेलन अजमेर षहर सहित सम्पूर्ण जिले में वैष्य बन्धुओं के नाम मतदाता सूची में जुडवाने का अभियान चलायेगा जिसका षुभारम्भ आज प्रातः आरम्भ किया गया।
वैष्य समाज की सघन जनगणना का जारी कार्य युवा षाखा अपने निर्देषानुसार करवाएगी युवा षाखा के अध्यक्ष उमेष गर्ग सहित सभी पदाधिकारियों ने राजस्थान की मुख्यमंत्री श्रीमती वसुधरा राजे का आभार व्यक्त भी किया कि उन्होने वैष्य समाज के दो मंत्री बनाकर समाज को प्रतिनिधित्व दिया है। बैठक में श्री सुभाष जी काबरा ने अपने उदभोदन में कहा की, वैष्य समाज अर्न्तराष्ट्रीय स्तर पर प्रत्येक क्षेत्र में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका अदा करता आया है। किन्तु राजनैतिक नियुक्तियॉं एंव प्रतिनिधित्व उसके अनुपात में समाज को नही मिलता एंव अन्य समाज की अपेक्षा वैष्य समाज को प्रर्याप्त प्रतिनिधित्व नही है। इस हेतु सम्पूर्ण वैष्य समाज को एकजुट होकर अपने अधिकारो के लिये संघर्ष करना पडेगा। बैठक मे वैष्य महासम्मेलन के जिलाध्यक्ष सुभाष काबरा, जिला महामंत्री सतीष बंसल, कोषाध्यक्ष प्रवीण जैन डॉ0 सीमा गुप्ता, अमित कुमार गुप्ता, अमित जैन, संजय जैन, चन्द्रषेखर माहेष्वरी, सुधीर बीजावत, संजय लड्डा, अभिषेक खण्डेलवाल, आषीष बंसल, दिनेष अग्रवाल, यष डाणी सहित युवा वैष्य समाज के अनेक प्रतिनिधियों ने भाग लिया।
-उमेष गर्ग

error: Content is protected !!