ओसवाल नवयुवक मंडल के तत्वावधान में रक्तदान शिविर आयोजित

2मदनगंज-किशनगढ़। श्री वद्र्धमान स्थानकवासी जैन श्रावक संघ मदनगंज के सानिध्य एवं ओसवाल नवयुवक मण्डल के तत्वावधान में श्रद्धेय कन्हैयालाल जी कमल म.सा. के 21 दिसंबर से चल रहे जन्म शताब्दी समारोह के अन्तर्गत 23 दिसंबर को विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन सिटी रोड स्थित रतन देवी बिरदीचंद कोठारी विश्रांति गृह पर किया गया। सोमवार को आयोजित शिविर में कुल 6० यूनिट रक्तदान किया गया जिसमें समाज के गणमान्य लोंगो ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया। शिविर में ओसवाल नवयुवक मंडल सहित महिला मंडल, बालिका मंडल के सदस्यों ने भी भाग लेकर रक्तदान महादान का महत्व बताते हुए रक्तदान किया।
8रक्तदान महादान – शिविर का समारोह में भाग लेने आए विभिन्न संतो ने अवलोकन किया। इस अवसर पर अमृत मुनि म.सा. ने मांगलिक देते हुए बताया कि रक्तदान महादान होता है। किसी का जीवन बचाने के लिए रक्तदान करना बहुत आवश्यक होता है और इसका पुण्य मिलता है।,
दंत शिविर में 81 लाभान्वित -दूसरे दिन भी ओसवाली मोहल्ला स्थित स्थानक में अहमदाबाद के दंत रोग विशेषज्ञ डॉ. परेश भाई शाह ने 81 मरीजों का निशुल्क ईलाज कर उन्हें परामर्श दिया।
ये रहे उपस्थित- दंत शिविर व रक्तदान शिविर में वद्र्धमान स्थानकवासी जैन श्रावक संघ के अध्यक्ष राजेन्द्र डांगी, संरक्षक सुरेन्द्र सकलेचा, मंत्री महेन्द्र मेहता, सहमंत्री सुनील दरड़ा, पप्पू कोठारी, गिरीराज मेहता, राजेश चौरडिया, राजेश दुधेरिया, नरेन्द्र मेहता, महेन्द्र डांगी, भागंचद कोचेटा सहित नवयुवक मंडल के संरक्षक सुमित लुणावत, अध्यक्ष नितिन लुणावत, मंत्री पवन डांगी सहित संदीप जामड़, विकास कोचेटा, विकास महणोत, विपुल कोठारी , अंकित कोठारी, नितिन चौरडिया, मोहित बरडिय़ा सहित महिला मंडल की सदस्याएं भी मौजूद थी।
शेरे राजस्थान प्रवर्तक रूपमुनि का मंगल प्रवेश, सजोड़ा जाप आज -समारोह में भाग लेने हेतु शेरे राजस्थान प्रवर्तक रूपचंद म.सा. रजत ने सोमवार को नगर में मंगल प्रवेश किया। संघ सहमंत्री सुनील दरड़ा ने बताया कि पूज्य गुरूदेव के सानिध्य में सोमवार को आर.के. कम्यूनिटी सेंटर में सजोड़ा जाप का आयोजन प्रात: 1० बजे से 11 बजे तक किया जाएगा।
गुणानुवाद एवं गौतम प्रसादी कल -दरड़ा ने बताया कि 25 दिसंबर को आरके कम्यूनिटी सेंटर में गुणानुवाद सभा एवं गौतम प्रसादी का आयोजन किया जाएगा। इस अवसर पर समाजबंधु अधिक से अधिक संख्या में भाग लेंगे।
-राजकुमार शर्मा

error: Content is protected !!