किशनगढ़ में सोमवार का दिन घने कोहरे में लिपट कर आया। सुबह छह से नौ बजे तक तो पांच फीट तक भी बमुश्किल नजर आ रहा था। धीरे-धीरे कोहरा छंटा, मगर उसके बाद भी छाये घने कोहरे के कारण वाहन चालकों को दिन में भी हैड लाइट जलानी पड़ी। दोपहर जा कर कोहरा कुछ छंटा, मगर ठंडी धूप के कारण सर्दी का प्रकोप कम नहीं हो पाया। शाम होते होते फिर शीत लहर चलने लगी।
-राजकुमार शर्मा