
वेलकम 2014 बाॅय बाॅय 2013 के उपलक्ष में नव वर्ष के आगमन व बीते वर्ष की विदाई पर 25 दिसम्बर से 01 जनवरी तक रोजना स्वामी काॅम्पलैक्स के चतुर्थ तल रसोई बंेक्वट हाॅल में सेलिब्रेशन का आयोजन रखा गया है। कल से स्वामी समूह की तरफ से 26 दिसम्बर से 29 दिसम्बर तक सांय 06 बजे से 10 बजे तक रोजाना ’’डांस अजमेर डांस’’ का आयोजन रखा गया है। जिसे तीन ग्रुपों में बांटा गया है।’’डांस अजमेर डांस’’ के ग्रुप ए 26 दिसम्बर को 04 वर्ष से 08 वर्ष तक के बच्चे, 27 दिसम्बर को ग्रुप-बी में 09 वर्ष से 15 वर्ष तक के बालक बालिकाएं, 29 दिसम्बर को ग्रुप-सी में 16 वर्ष से 25 साल तक के युवक व युवतीयँा भाग ले सकते है तथा 30 दिसम्बर को सभी वर्गाे के लिए गेम्स शो का आयोजन रखा गया है। जिसके रजिस्ट्रेशन स्वामी काॅमप्लैक्स के तृतीय तल, रसोई फैमली रेस्टोरेन्ट पर तथा गणगौर पिज्जा पाॅइन्ट पर सुबह 09 बजे से रात्रि 11 बजे तक कराये जा सकते है।
28 दिसम्बर को फुड फेस्टीवल, 31 दिसम्बर को ईटस् एण्ड ऐन्जाॅय, चाईनिस फुड फेस्टीवल व 01 जनवरी 2014 को न्यू ईयर सेलिब्रेशन के कार्यक्रम किये जाएगें।
-कंवल प्रकाश
चेयरमैन, स्वामी समुह
9829070059