नकाबपोश लुटेरों ने एटीएम मशीन को उखाड़ा

बीति रात नकाबपोश चोर एटीएम मशीन को चुराने का किया प्रयास
होमगार्ड जवानों से हुआ सामना हमला कर भाग छुटे लुटेरें
मौके पर पुलिस पहुंची देरी से
4मदनगंज-किशनगढ। मंगलवार रात मार्बल एरिया मकराना चौराहा के समीप कार्पोरेशन बैंक के बाहर एटीएम रूम में चोरों ने एटीएम मशीन को ही उखाड़ दिया। गांधीनगर पुलिस के देरी से पहुंचने से लुटेरे भाग निकले। जानकारी के अनुसार मंगलवार रात 12. 30 बजे गश्त कर रहे होमगार्ड के दो जवान ने एटीएम रूम के बाहर का शटर बंद होने एवं अंदर से आ रही खट-खट की आवाजे सुनकर गांधीनगर पुलिस थाने पर सूचना दी। इसी दौरान बैंक से सौ मीटर की दूरी पर मोटर साईकिल लेकर खड़े एक युवक से उन्होने जब पूछताछ की तो वह बाईक को गिराकर भागने की कोशिश की तो जवानों ने उसे पकड़ कर एटीएम रूम के पास ले आये और बंद एटीएम रूम को जैसे ही बंद करने का प्रयास किया तो अंदर से बाहर आये दो नकाबपोश युवकों ने लोहे के सरीये व कुल्हाड़ी से होमगार्ड जवानों पर हमला कर दिया। और अपने साथी को छुड़ा बाईक पर बैठकर अजमेर की ओर भाग निकले। होमगार्ड जवान ने बताया कि नकाबपोश लुटेरों ने उन पर पत्थरबाजी भी की।
पुलिस के मौके पर पहुंचने पर होमगार्ड जवानों ने अजमेर रोड़ की तरफ जाने की जानकारी दी। पुलिस व जवानों ने पूरे हाइवें पर उनकी तलाश भी की। लेकिन उनका कोई सुराग नही लगा। पुलिस के अनुसार लुटेरे चेहरे पर उनी नकाब पहने थे और शॉल पहने थे जो मौके से बरामद हुए। गांधीनगर पुलिस ने अज्ञात लुटेरों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

वाजपेयी के जन्म दिवस पर भाजयुमो ने किया फल वितरण
5मदनगंज-किशनगढ। पूर्व प्रधानमंत्री अटलबिहारी वाजपेयी के जन्म दिवस पर बुधवार को भारतीय जनता युवा मोर्चा के तत्वाधान मे राजकीय यज्ञनारायण चिकित्सालय मे फल वितरण किया गया। भारतीय जनता युवा मोर्चा के अध्यक्ष राजू शर्मा मे बताया बुधवार को अस्पताल परिसर मे भाजपा नेता व कार्यकर्ताओ ने एकत्रित होकर पूर्व प्रधानमंत्री अटलबिहारी वाजपेयी के प्रधानमंत्री कार्यकाल की योजना पर प्रकाश डाला तथा जनहित मे कार्य करते हुए जनसेवा का संकल्प लिया। भाजपा विधायक भागीरथ चौधरी अन्य भाजपा नेताओ ने अस्पताल मे भर्ती मरीजो को फल वितरण कर उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली। इस अवसर पर राजू शर्मा ने 31 दिसम्बर तक मतदाता सूची मे वंचित नाम जोडने के लिए बुथ व वार्डो मे पहुंच कर इस कार्य को अनिवार्य रूप से करने के भी निर्देश दिये।
ये थे उपस्थित – आयोजित कार्यक्रम मे भाजपा के जिला महामंत्री शम्भू शर्मा, मांगीलाल अग्रवाल, सभापति गुणमाला पाटनी, मण्डल अध्यक्ष नेमीचन्द जोशी, पारसमल बाकलीवाल, महेन्द्र पाटनी, रामधन पोषक, कैलाश रोकडिया, किशनगोपाल दरगड, विमल बडजात्या, प्रकाश राठी, दिनेश सिंह राठौड, राजकुमार बडजात्या, दिपेन्द्र्रसिंह मुण्डोलाव, विशम्भर वैष्णव, पंकज पहाडिया, अभिषेक शर्मा, सुशील दाधिच, दामोदार वैष्णव, चन्द्रसिंह, नवदीपसिंह उरसेवा, आलोक नामा, अरविन्द वैद, नरेन्द्र मेहरा, बाबुलाल मेहरा, छात्रसंघ अध्यक्ष रवि वैष्णव, कल्लू कुमावत, राजू शर्मा, जगदीश वैष्णव, मनोज किशनानी, हिम्मतसिंह, इकबाल मंसूरी, संजयसिंह चौैहान, नरेन्द्रसिंह शेखावत, राजगब्बर धौल, दिनेश सिंह खंगारोत, दिनेश चन्द अग्रवाल, मुंशी मोहम्मद, अमित अग्रवाल, रमेश चन्द शर्मा, बबलू पारीक, बृजराजसिंह सहित अन्य उपस्थित थे।

क्रिसमस पर्व पर मनाई खुशियां, बांटे उपहार
68मदनगंज-किशनगढ। ईसा मसीह के जन्म दिवस के रूप में मनाया जाने वाला पर्व क्रिसमस, मसीह समाज ने धूमधाम से मनाया एवं एक दूसरे का क्रिसमस की बधाई देकर उपहार प्रदान किए। क्रिसमस पर्व के मौके पर गिरजाघरां व पूजा स्थलो पर विशेष साज सज्जा की गई। रोशनी से नहाये क्रिसमस ट्री व रंग बिरंगे सितारो विशेष आकर्षण का केन्द्र रहे।
-राजकुमार शर्मा

error: Content is protected !!