नरेन्द्र मोदी देश की जरूरत-शत्रुघ्न गौत्तम

स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा का हुआ अनावरण
25-12-13केकड़ी। समाज सेवी स्व.रतन लाल डसाणिया की पुण्य स्मृति पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद केकड़ी इकाई के तत्वावधान में राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में बुधवार को स्वामी विवेकेनंद की प्रतिमा का अनावरण किया गया। केकड़ी विधायक शत्रुघ्न गौत्तम,एबीवीपी के प्रदेश संगठन मंत्री मिथिलेश गौत्तम व समाज सेवी महावीर डसाणिया ने स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा का अनावरण किया। इस अवसर पर आयोजित समारोह में विधायक गौत्तम ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की तथा समारोह की अध्यक्षता समाजसेवी महावीर डसाणिया ने की। इसके साथ ही समारोह में मुख्य वक्ता के रूप में मिथिलेश गौत्तम उपस्थित थे तथा किशन लाल डसाणिया ने विशिष्ठ आतिथ्य प्रदान किया।
महाविद्यालय परिसर पहुंचने पर गौत्तम व अन्य अतिथियों का छात्रसंघ अध्यक्ष चेतन डसाणिया के नेतृत्व में एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने राजस्थानी परंपरानुसार माल्यापर्ण कर साफा पहना कर स्वागत किया। इस अवसर पर समारोह को संबोधित करते हुए गौत्तम ने स्व.रतन डसाणिया की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए बताया कि वे एक महान व्यक्तित्व के धनी थे जिनका शहर के हर एक व्यक्ति से संपर्क था,उन्होने दीन दुखियों की सेवा में अपना पूरा जीवन निकाला था और आज भी उनका परिवार इस कार्य में जुटा हुआ हैं। इसके साथ ही गौत्तम ने स्वामी विवेकानंद के बारे में बोलते हुए कहा कि स्वामी विवेकानंद के आदर्शों पर ही विद्यार्थियों को चलना चाहिए व जिस तरह वे गुरू का आदर सम्मान करते थे ठीक उसी प्रकार विद्यार्थियों को अपने गुरूजनों का सम्मान करना चाहिए। गौत्तम ने अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की प्रशंसा करते हुए कहा कि यह वह संगठन हैं जो छात्रहितों के लिये हमेशा खड़ा रहता हैं यही कारण हैं कि इस बार हुए छात्रसंघ चुनावों में विद्यार्थी परिषद ने हर युनिवर्सिटी में अपना परचम लहराया हैं। इसके साथ गौत्तम ने कहा कि स्वामी विवेकानंद के आदर्शों पर ही नरेन्द्रभाई मोदी चलते हैं और स्वामी विवेकानंद के सपनों को यदि कोई पूरा करेगा तो वह सिर्फ एक ही नाम हैं नरेन्द्र भाई मोदी,आज इस देश को,इस समाज को, इस राष्ट्र को,इस धर्म को यदि सबसे बड़ी आवश्क्ता हैं तो वह नरेन्द्र भाई मोदी को प्रधानमंत्री बनाये जाने की हैं,इसलिये मई में होने वाले चुनावों में सभी अपने मताधिकार का प्रयोग कर नरेन्द्र मोदी के पक्ष में मतदान करें। समारोह को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के प्रदेश संगठन मंत्री मिथिलेश गौत्तम,समाज सेवी महावीर डसाणिया,कन्हेयालाल जेतवाल ने भी संबोधित किया।
इस अवसर पर नगरपालिका केकड़ी अध्यक्ष रतन लाल नायक,,शांतिलाल विनायका,भाजपा शहर मण्डल महामंत्री अनिल राठी,बजरंग दल पूर्व जिला संयोजक राकेश शर्मा,हिन्दू रक्षा समिति अध्यक्ष बद्री लाल माली युवा मोर्चा शहर अध्यक्ष सत्यनारायण चौधरी,ज्ञानेश्वर व्यास,मनोज सैनी,शंकर डसाणिया,खुशीराज चौधरी,अतुल चोटिया,सत्यनारायण धाकड़,राजवीर हावा,मनीश शर्मा,अक्षय क्षत्रिय,केदार जाट,शिवराज जेतवाल,छोटूलाल कुमावत,सत्यनारायण उच्चेनिया,मुकेश डसाणिया पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष महावीर चौधरी सहित अनेकों एबीवीपी कार्यकर्तागण व शहर के गणमान्य लोग उपस्थित थे।

विधायक ने लगाये चौक्के-छक्के
25-12-13 - 5केकड़ी विधायक शत्रुघ्र गौ8ाम ने बुधवार को निकटवर्ती ग्राम कादेड़ा में क्रिकेट खेलते हुए जम कर चौक्के-छक्के लगाये। गौ8ाम बुधवार को कादेड़ा के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के खेल मैदान पर सूर्या क्रिकेट 1लब शेषपुरा के तत्वावधान में ८ दिवसीय टी-२० क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ करने पहुुंचे थे। इस अवसर पर गौ8ाम ने फीता काट कर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। इस अवसर पर गौ8ाम ने संबोधित करते हुए कहा कि खेल को खेल की भावना से खेलना चाहिए।
-पीयूष राठी

error: Content is protected !!