दरगाह कमेटी के पूर्व अध्यक्ष मंसूर अहमद लल्ली का इंतकाल December 27, 2013 by associate अजमेर। दरगाह कमेटी अजमेर के पूर्व अध्यक्ष श्री मंसूर अहमद लल्ली का आज प्रात: तीन बजे लखनऊ में इंतकाल हो गया। उन्हें आज उनके पैतृक गांव लखनऊ से 55 किमी दूर एंडीला में सुपुर्दे खाक किया गया। लल्ली मियां पिछले कुछ समय से बीमार थे।