यातायात एवं स्ट्रीट वेण्डर नीति की सामूहिक समीक्षा बैठक

beawar samacharब्यावर। एसडीएम भगवती प्रसाद द्वारा पुलिस उपाधीक्षक गोपीसिंह शेखावत, आयुक्त नगर परिषद ओमप्रकाश डीडवाल , तहसीलदार मदन लाल जीनगर, सिटी थानााधिकारी भूपेन्द्र सिंह तथा प्रतिनिधि जिला परिवहन अधिकारी ब्यावर के साथ शहर में यातायात एवं स्ट्रीट वेण्डर नीति के लेकर सुचारू व्यवस्थाओं के पुख्ता इंतज़ामातों हेतु किये जारहे उपायों एवं विभागीय गतिविधियों की समीक्षा बाबत् बैठक लेकर ठोस तथा प्रभावी कदम उठाने संबंधी निर्देश प्रदान किये गए हैं।
बैठक में स्ट्रीट वैण्डर नीति के तहत फल सब्जी ठेलावालेंा को निर्धारित चयनित स्थानों पर उन्हें खड़ा रहने अथवा बिठवाने हेतु प्रेरित करने पर विशेष ज़ोर दिया तथा बार-बार समझाने पर नहीं मानने वालेों के विरूद्ध सख्त कानूनी कार्यवाही करने के निर्देश एसडीएम द्वारा दिये गए। उन्होंने चांग गेट स्थित पार्किंग पर तुरन्त चैन लगाकर पार्किंग व्यवस्था सुचारू करने हेतु विचार-विमर्श किया गया। शहर में अस्थायी अतिक्रमण हटाने व सुव्यवस्थित यातयात हेतु अभियान चलाया जाता रहेगा जिसमें पुलिस प्रशासन , नगर परिषद प्रशासन एवं डीटीओ का संयुक्त दल रहेगा। जिसके प्रभारी रउफ एएसआई रहेंगे । इस दल द्वारा की गई कार्यवाही की रिपोर्ट डीएसपी ब्यावर को दी जाएगी। पार्किंग स्थलों , टैम्पो स्टेण्ड, फल-सब्ज़ी के ठेलों हेतु चयनित स्थानों पर नगर परिषद द्वारा बोर्ड भी लगाये जाएंगे।

भारी वाहनों की पार्किंग वाले स्थान निर्धारित
शहर में केन्द्रीय बस स्टेण्ड से चांगगेट तक मुख्य सड़क पर कोई भी भारी वाहन (बस, ट्रक इत्यादि पार्किंग नहीं किया जा सकेगा। भारी वाहनों पार्किंग के लिए स्थान नियत कर दिये हैं । इनमें अजमेर रोड़ पर दादीधाम के पास, विजयनगर रोड़ पर तालाब की पाल के पास, टॉडगढ रोड़ पर कृषि उपजमण्डी तिराहा रावण दहल स्थल पर, चांगचितार रोड़ पर महालक्ष्मी मिल के पास तथा सेन्दड़ा रोड़ पर अजगर बाबा के थान के पास तिराहा एवं पाण्डे निवास के समीप के स्थान शामिल हैं । बड़े टैम्पो ( आठ या बारह सीटर ) रावण दहन स्थल आशापुरा माता मंदिर शहर से सवारी ले सकंेगे।
मुख्य बाजार में टू-व्हीलर वाहन संबंधी रह रहेगी पार्किंग व्यवस्था
मुख्य बाजार में टू-व्हीलर की दृष्टि से पार्किंग व्यवस्था के तहत एकता सर्किल से चांग गेट तक पाली बाजार में डिवाइडर पर, अजमेरी गेट से एकता सर्किल , एकता सर्किल से मेवाडी गेट तक सड़क के दोनों ओर सफेद लाइनिंग के भीतर ऐसे वाहन पार्किंग हो सकेंगे।

छोटे फॉर-व्हीलर एवं टू-व्हीलर की पार्किंग हेतु चयनित स्थल
एकेएच से छावनी की ओर जाने वाली सड़क के सहारे-सहारे, भांभीयान चौक बोहरा पार्क के पास, टॉडगढ़ रोड पानी की टंकी के गेट से पार्श्वनाथ हॉस्पिटल तक सडक के दोनों ओर, रेलवे पुलिस चौकी से बिदाम देवी बुरड धर्मशाला को जाने वाली सडक के दोनों तरफ, विजयनगर रोड़ तालाब की पाल की सड़क के सहारे-सहारे तथा चांग गेट के बाहर उदयपुर रोड़ पुराना बस स्टेण्ड पर छोटे फॉर-व्हीलर एवं टू-व्हीलर पार्कं किये जा सकेंगे।

error: Content is protected !!