केकड़ी में मनाया जाएगा कांग्रेस का स्थापना दिवस

congress logoकेकड़ी। कांग्रेस पार्टी का 129वां स्थापना दिवस 28 दिसंबर को हैं। स्थापना दिवस को लेकर राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार केकड़ी एवं सरवाड़ ब्लॉक एवं नगर कांग्रेस कमेटी की ओर से बैठक का आयोजन कर स्थापना दिवस को समारोह पूर्वक मनाया जायेगा। कार्यकारी ब्लॉक अध्यक्ष रतन पंवार ने बताया कि कांग्रेस के 129 वें स्थापना दिवस पर 28 दिसम्बर शनिवार को सुबह 10 बजे केकडी में पटेल मैदान स्थित कांग्रेस कार्यालय पर ब्लॉक अध्यक्ष छोटूलाल कुमावत की अध्यक्षता तथा सरवाड में अजमेर रोड स्थित कांग्रेस कार्यालय पर ब्लॉक अध्यक्ष ठाकुर हरिसिंह राठौड की अध्यक्षता में बैठक आयोजित कर समारोह का आयोजन किया जायेगा। जिसमें वरिष्ठ कांग्रेस जन, जनप्रतिनिधि, सेवादल कांग्रे, महिला कांग्रे, युवक कांग्रेस एवं सभी अग्रिम संगठनो व प्रकोष्ठो के पदाधिकारी एवं कार्यकर्तागण भाग लेंगे।

विधायक गौत्तम की धन्यवाद यात्रा जारी
केकड़ी विधानसभा क्षेत्र से नवनिर्वाचित विधायक शत्रुघ्र गौतम गुरूवार को अपनी धन्यवाद यात्रा के दौरान क्षेत्र के ग्रामीण अंचल में रहे। गौत्तम ने अनेक गांवो का दौरा कर मतदाताओं को विधानसभा चुनावों में भाजपा का समर्थन करने पर उनका आभार व्यक्त किया। इस दौरान कोहडा ग्राम पहुंचने पर ग्रामवासियों ने गौत्तम का जोरदार स्वागत किया। यहां सुरेश गांगवाल, प्रधान जसवाल सहित अन्य ने विधायक गौतम का माल्यार्पण कर एवं साफा बंधाकर अभिनन्दन किया। इस अवसर पर आयोजित समारोह को सम्बोधित करते हुए विधायक गौतम ने कहा चुनावों में उन्हे क्षेत्र की जनता का जो प्यार मिला हैं वह अद्भुद हैं और जिस विश्वास के साथ मतदाताओं ने उन्हे मत दिया हैं वे उस पर खरे उतरेगें और क्षेत्र के चहुंमुखी विकास में कोई कोर कसर नहीं छोड़ेगे। इस अवसर पर केकड़ी पालिकाध्यक्ष रतनलाल नायक सहित अनेक भाजपा नेता भी गौत्तम के साथ उपस्थित थे।
-पीयूष राठी

error: Content is protected !!