विभिन्न भागों से 88 टन कचरा का उठाव किया

beawar samacharब्यावर। विशेष सफाई अभियान के तहत गत 21 दिसम्बर से 26 दिसम्बर तक नगरपरिषद द्वारा शहर के विभिन्न हिस्सों में कचरा डिपो के अतिरिक्त की गई सफाई व्यवस्था के साथही लगभग 88 टन मलबा / मिट्टी तथा कचरा का उठाव किया गया। इस आशय की जानकारी नगर परिषद की ओर से नोडल अधिकारी एसडीओ भगवती प्रसाद को प्रस्तुत की गई रिपेार्ट में दी गई है।
नोडल अधिकारी को दी गई रिपोर्ट में बताया गया है कि अभियान के तहत 21 दिसम्बर से 26 दिसम्बर की अवधि में शहर में प्रकाश व्यवस्था को सुधारा गया तथा शहर में बंद पड़ी लाइटों संबंधी प्राप्त हुई 44 शिकायतांे में से 40 को निस्तारित करदी गई। शहर के विभिन्न वार्डाें में सड़क-मरम्मत संबंधी कार्य किया जा रहा है। सुभाष उद्यान परिसर में बच्चों के मनोरंजन हेतु रेल-लाईन बिछाने का कार्य तथा सुलभ शौचालयों का निर्माण कार्य प्रगति पर है। साथ ही शहर को सुन्दर व स्वच्छ बनाने के प्रयोजन से उद्यानों एवं पार्केां की चारदीवारी संबंधी कार्य भी प्रगति पर चल रहा है।

रविवार को मतदान केन्द्रों पर ड्यूटी देंगे बीएलओ
ब्यावर। ब्यावर (103) विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रान्तर्गत स्थित मतदान केन्द्रों पर रविवार 29 दिसम्बर को संबंधित बीएलओ उपस्थित रहेंगे एवं मतदानकेन्द्र पर आनेवाले जरूरतमंद मतदाता का मतदातासूची में नाम जोड़ने, हटाने, संशोधन एवं स्थानान्तरण से संबंधित दावे / आपत्तियां प्राप्त करेंगे।
निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी (एसडीएम) भगवती प्रसाद द्वारा क्षेत्राधीन बीएलओ को प्रदान किये गए हैं। एसडीएम के अनुसार जिन युवाओं की आयु एक जनवरी 2014 को ा8 वर्ष पूर्ण हो रही है, वे भी वोटर लिस्ट में अपना नाम जुड़वा सकते हैं। इस हेतु वे अपने क्षेत्रा के बीएलओ को प्रपत्रा-6 भरकर मतदान केन्द्र पर ही जमा करवा सकते हैं।

error: Content is protected !!