अजमेर। जिला कलक्टर श्री वैभव गालरिया एवं प्रशासन की टीम ने शहर में विशेष स्वच्छता अभियान के तहत विभिन्न वार्डों में सफाई व्यवस्था का निरीक्षण शुरू कर दिया है। जिला कलक्टर ने शुक्रवार को शहर के कई वार्डों में आकस्मिक निरीक्षण कर सफाई व्यवस्था जांची। अजयनगर में कमी पाये जाने पर कर्मचारी को नोटिस दिया गया।
जिला कलक्टर श्री गालरिया नगर निगम के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री हरफूल सिंह यादव के साथ निरीक्षण पर निकले। प्रशासन की टीम ने मदार गेट, राजकीय महाविद्यालय, केसरगंज, आशागंज, भगवानगंज, अजयनगर एवं ब्यावर रोड क्षेत्रों में व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने निर्देश दिए कि सफाई एवं कचरा परिवहन समयबद्घ तरीके से हो।
नगर निगम के सीईओ श्री यादव ने बताया कि शहर में सफाई व्यवस्था सुचारू रखने के लिए अधिकारियों के दो दल गठित किए गए हैं । यह दल अपने कार्मिकों के साथ लगातार सफाई के लिए कार्यरत है।
नगर निगम आयुक्त श्री नारायण लाल मीणा ने बताया कि शुक्रवार को महर्षि दयानन्द सरस्वती विश्वविद्यालय तिराहा से शहर की तरफ सफाई अभियान चलाया गया। सड़क की सफाई के साथ ही अतिक्रमण एवं होर्डिंग आदि भी हटाए गए।