डांस अजमेर डांस : ग्रुप बी प्रथम पुरस्कार मयंक थोमरे को

a1 a2 a3 a4 a5 a6अजमेर। स्वामी काम्पलेक्स में वेलकम 2014 बॉय बॉय 2013 के उपलक्ष्य में नववर्ष के आगमन व बीते वर्ष की विदाई में ’’डांस अजमेर डांस’’ के ग्रुप बी में 9 वर्ष से 15 वर्ष तक के बच्चों ने अपनी फिल्मी गानों पर प्रस्तुतियां दी। बच्चों की प्रस्तुति ने सभी का मनमोह लिया। ग्रुप बी का प्रथम पुरस्कार मयंक थोमरे, द्वितीय मानस शर्मा, तृतीय जतिन तथा अच्छी प्रस्तुतियां को भी सांत्वना पुरूस्कार से पुरूस्कृत किया गया। जिसमें ज्योतिका, सोनाली चौहान, कुसुमराज राठौड़, हस्मिता शर्मा, रहे। कार्यक्रम का संचालन कनिका किशनानी ओर कनिका शर्मा ने किया। कार्यक्रम के जज नेहा शर्मा ओर दिलीप पारीक रहे।
ग्रुप ए प्रथम पुरस्कार कृष भावरानी को
वेलकम 2014 बॉय बॉय 2013 के उपलक्ष्य में नववर्ष के आगमन व बीते वर्ष की विदाई में ’’डांस अजमेर डांस’’ के ग्रुप ए में 04 वर्ष से 08 वर्ष तक के बच्चों ने अपनी प्रस्तुतियां दी। बच्चों की प्रस्तुति ने सभी का मनमोह लिया।  ग्रुप ए का प्रथम पुरस्कार कृष भावरानी, द्वितीय भूमिका पॉल, तृतीय तमन्ना लखयानी तथा अच्छी प्रस्तुतियां को भी सांत्वना पुरूस्कार से पुरूस्कृत किया गया। जिसमें अगम्या, तानिष्क भक्तयानी, भाव्या जैन, आस्था चौधरी रहे। कार्यक्रम का संचालन दिलीप पारीक, कनिका किशनानी ओर कनिका ने किया। कार्यक्रम के जज गोप मिरानी ओर आईजी भंभानी रहे।
29 दिसम्बर को डांस अजमेर डांस का गु्रप सी 16से 25 वर्ष तक के युवक, युवतियों के लिये प्रतियोगिता, 30 दिसम्बर को गेम्स शो, 31 दिसम्बर को ईटस् एण्ड ऐन्जॉय, चाईनिस फुड फेस्टीवल व 01 जनवरी 2014 को न्यू ईयर सेलिब्रेशन रसोई रेस्टोरेन्ट में कार्यक्रम आयोजित किये जाएगें।
-कंवल प्रकाश
सी.एम.डी, स्वामी समुह
9829070059
error: Content is protected !!