केकड़ी। ब्लॉक एवं नगर कांग्रेस कमेटी की ओर से शनिवार को पटेल मैदान स्थित कांग्रेस कार्यालय पर पार्टी का १२९वां स्थापना दिवस मनाया गया। इस अवसर पर कांग्रेस एक बैठक भी आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता ब्लॉक अध्यक्ष छोटूलाल कुमावत ने की तथा जिला महामंत्री एवं जिला परिषद सदस्य सीमा चौधरी मुख्य आतिथि के रूप में उपस्थित रही। बैठक में कांग्रेस के स्थापना दिवस के अवसर पर जिला परिषद सदस्य सीमा चौधरी, उपप्रधान छोटूराम गुजराल, कार्यकारी ब्लॉक अध्यक्ष रतन पंवार, कांग्रेस मजदूर संघ नेता भागचंद छाबड़ा, जिलामंत्री चेतन धाबाई, सेवादल अध्यक्ष नूर मोहम्मद, ब्लॉक महामंत्री नवलकिशोर पारीक, युवा नेता धर्मेंद्र धातरवाल व एडवोकेट एसपी दाधीच आदि ने अपने विचार रखते हुए कांग्रेस पार्टी के नीति एवं सिद्धांतों पर प्रकाश डालते हुए कांग्रेस पार्टी को सबसे पुरानी व सबसे बड़ी पार्टी बताई। इसके साथ ही बैठक में विगत दिनों हुए विधानसभा चुनावों की समीक्षा की गई व चुनावों में पार्टी की हुई हार को लेकर भी गहनता से विचार विमर्श किया गया। साथ ही कुछ कार्यकर्ताओं ने अपनी पीड़ा जाहिर करते हुए यहां तक कह दिया कि चुनावों में हार का सबसे बड़ा कारण कार्यकर्ताओं को तवज्जो न देना रहा। कार्यकर्ताओं ने अपने मन की भड़ास निकालते हुए यहां तक कह दिया कि पार्टी में अध्यक्ष उपाध्यक्ष तो बना दिये गये हैं मगर उन्हे पॉवर कुछ नहीं दिये इसलिये ही कार्यकर्ता हमेशा डरा व सहमा रहा और खुल कर पार्टी पक्ष में कार्य नहीं कर सका।
इसके साथ ही बैठक में वक्ताओं ने अपने विचार रखते हुए आने वाने लोकसभा चुनाव में पार्टी संगठन को ग्राम स्तर तक मजबूत करने की सलाह दी। राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू के 125वें जन्म दिवस को वर्ष भर मनाते हुए स्थानीय स्तर आयोजित करने वाले कार्यक्रमों की रूपरेखा भी तैयार की गई। इससे पूर्व बैठक को शुरूआत कांग्रेस कार्यालय की छत पर पार्टी का ध्वज फहराकर की गई। बैठक के अंत में पूर्व केन्द्रीय मंत्री शीशराम ओला व राज्य के पूर्व कृषि हरजीराम बुरड़क के निधन पर सभी उपस्थित कांग्रेसजनों ने दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत नेताओं को श्रद्धांजलि दी। बैठक में गोकुलचंद साहू, नगर उपाध्यक्ष शिखरचंद जैन, कृषि मण्डी उपाध्यक्ष किशनगोपाल परेवा, श्यामलाल बैरवा, प्रभुलाल मीणा, किशनगोपाल सेन, धनेश जैन, सांवरलाल गुर्जर, अजयकांत दाधीच, मोहनलाल बाथरा सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित थे।
पेंशनर समाज की बैठक सम्पन्न
राजस्थान पेंशनर समाज उपशाखा केकड़ी की बैठक शनिवार को यहां शाखा कार्यलय पर सम्पन्न हुई। बैठक में इस वर्ष का सम्मान समारोह 12 जनवरी को प्रात: 11 बजे कोर्ट परिसर में आयोजित करने का निर्णय लिया गया। उपशाखा अध्यक्ष सूरजकिरण राठी ने बताया कि सम्मान समारोह को लेकर विभिन्न समितियों का गठन किया गया हैं। बैठक में जगदीश विजय, ईश्वरी सहाय भटनागर, रामेश्वर प्रसाद पारीक, फकीर मोहम्मद खान, लादूराम शर्मा, रामकरण चौधरी, रामेश्वर प्रसाद उपाध्याय, सत्यनारायण गर्ग सहित कई सदस्य मौजूद थे।
-पीयूष राठी