संस्कृति द स्कूल के नव वर्ष मेले में जमकर उठाया लुत्फ

a1a2a3अजमेर। 2014 के स्वागत के लिए संस्कृति द स्कूल में बाल मेले का आयोजन किया गया । फादर अगस्टीन मोर के मुख्य आतिथ्य में बाल मेले का शुभारम्भ गुब्बारे उड़ाकर किया गया । कैरोल सिंगिग प्रतियोगिता में प्रथम व द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले हाऊस ने कैरोल सोंग गाया। तत्पष्चात् मेले में उपस्थित सभी लोगों व विद्यार्थियों ने कॉफी, सूप, कैण्डी फलॉस, पॉपर्कान, पिज्जा, पानी पूरी, पाव भाजी, मन्चूरियन, कॉफी, गुलाब जामुन के साथ-साथ ठण्डे मौसम में ठण्डी आइसक्रीम के चटखारे लिये । तथा गेम्स मे कॉइन इन द बैगंल्स, बॉल इन टायर, रिंग द बॉटल, डार्ट, ब्रेक्रिंग, फन विथ मिकी माउस व तम्बोला इत्यादि की कुल मिलाकर लगभग 30 स्टॉल लगाई गई साथ ही विभिन्न खेलों की स्टॉलों में उत्साह पूर्वक भाग लेकर पुरूस्कार जीते । जस्ट डांस स्टॉल पर सभी विद्यार्थियों ने डांस करके अपनी खुषी का इजहार किया । ऊँटगाड़ी तथा बग्घी की सवारी ने मेले का आनन्द दुगना कर दिया । मेले मे न सिर्फ बच्चे ही बल्कि बच्चो के अभिभवको ले जमकर मेले का लुफ्त उठाया । ऐसे लग रहा था कि मानो वे ही बच्चे हों ।

कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण था बच्चों का प्रिय सांता क्लाज जिसने टॉफी, चॉकलेट्स बांटकर सभी बच्चांे को क्रिसमस व नव वर्ष की बधाई दी । विद्यालय प्राचार्य ले कर्नल ए के त्यागी (रिटा) ने कार्यक्रम के सफल संचालन के लिए पूरे विद्यालय परिवार को बधाई दी ।

error: Content is protected !!